Home अन्य भारत के लिए इस प्रतियोगिता में मैडल जीतने वाली पहली खिलाडी बनी...

भारत के लिए इस प्रतियोगिता में मैडल जीतने वाली पहली खिलाडी बनी पहाड़ की ये बेटी

तुर्की के पैलनडोकेन शहर में आजकल एल्पाइन एज्डेर 3200 कप का आयोजन स्की इंटरनैशनल फेडरेशन (FIS) का आयोजन किया जा रहा है। और अब पहाड़ की बेटी मनाली की रहने वाली आंचल ठाकुर ने भारत की ओर से स्कीइंग में मंगलवार को इतिहास रच दिया, इस प्रतियोगिता में आँचल ठाकुर ने कांस्य पदक जीता है| और आँचल ठाकुर की यह उपलब्धि इसलिए भी विशेष है क्यूंकि अब तक भारत के इतिहास में स्कीइंग प्रतियोगिता में इंटरनेशनल लेवल पर मिला यह पहला पदक है। अपनी जीत के बाद आंचल ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि ‘मैंने महीनों इसके लिए कड़ी मेहनत की और आखिरकार यह रंग लाई। मैंने यहां अच्छी शुरुआत करते हुए लीड बना ली थी, इसी वजह से इस रेस को मैंने तीसरे नंबर पर खत्म किया, मेरा पहला इंटरनेशलन मेडल”।

हिमांचल प्रदेश के खुबसूरत शहर मनाली की रहने वाली इस बेटी आँचल ठाकुर की यह उपलब्धि इस लिए और भी ज्यादा विशेष हो जाती है कि अभी तक भारत में साहसिक खेलों (एडवेंचर गेम्स) के लिए अनुकूल माहोल नहीं है, और न ही इन खेलों के संस्कृति अभी यहाँ विकसित हो पायी है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस पर ख़ुशी जताते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि–

Well done @alleaanchal for winning an international medal in skiing! The entire nation is ecstatic on your historic accomplishment at the FIS International Skiing Competition in Turkey. Wishing you the very best for your future endeavours.

— Narendra Modi (@narendramodi) January 10, 2018

इससे पहले भारतीय खेल मंत्री और पूर्व ओलंपिक सिल्वर मैडल जीतने वाले राज्यवर्धन सिंह राठोर ने भी इस पर अपनी ख़ुशी जाहिर की है। वैसे आँचल ठाकुर के इस मैडल के पीछे उनके पिता का बहुत बड़ा हाथ है, जो हर समय अपनी बेटी के साथ मौजूद थे| क्यूंकि भारत में तो अभी साहसिक खेलों के लिए केंद्र और राज्य सरकारों से कोई भी मदद नहीं मिलती है। और आँचल की ट्रेनिंग और आने जाने का पूरा खर्च उनके पिता ने ही उठाया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here