Home उत्तराखंड क्या आज मिल पायेगी बीसीसीआई से उत्तराखंड को मान्यता

क्या आज मिल पायेगी बीसीसीआई से उत्तराखंड को मान्यता

उत्तराखंड से अभी तक देश को बहुत सारे दिग्गज क्रिकेटर निकल कर सामने आये हैं, जिनमें से महेंद्र सिंह धोनी, मनीष पांडे, उन्मुक्त चंद, पवन नेगी, पवन सुयाल, एकता बिष्ट, मनाषी जोशी कुछ प्रमुख नाम हैं। इन सभी क्रिकेटरों ने देश और दुनिया में उत्तराखंड का ही नहीं बल्कि पूरे भारत का नाम रोशन किया है और आगे भी करते रहेंगे। पर यह उत्तराखंड का दुर्भाग्य ही है कि आज ये सभी क्रिकेटर उत्तराखंड क्रिकेट का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं, क्यूंकि आज तक प्रदेश का क्रिकेट एसोसिएशन बीसीसीआई से मान्यता की राह देख रहा है। और जो नयी प्रतिभायें निकल कर सामने आ रही हैं उन्हें मज़बूरी में दूसरे राज्य की और से खेलना पड़ रहा है।

अगर आज तक उत्तराखंड क्रिकेट को बीसीसीआई से मान्यता नहीं मिली है तो उसके पीछे सबसे बड़ा कारण खुद उत्तराखंड से ही है, क्यूकि राज्य में एक नहीं बल्कि चार क्रिकेट एसोसिएशन बनी हुई हैं। और इन चारों  क्रिकेट एसोसिएशन में आये दिन झगडा चलता रहता है। तो आज इन्ही सब से परेशान राज्य के खेल मंत्री श्री अरविन्द पांडये की अध्यक्षता में इन चारों  क्रिकेट एसोसिएशन की माटिंग रखी गयी है। और अब यहाँ खेल मंत्री जी का उदेश्य होगा की इन चारों  क्रिकेट एसोसिएशन को मिलाकर एक एसोसिएशन का निर्माण किया जा सके, और सब  एसोसिएशन को शांत रखने के लिए चारों एसोसिएशन से कुछ लोगों को उसमे नियुक्ति की जाय। वेसे अभी तक इन सभी एसोसिएशन में बहुत सारी गड़बड़ियाँ भी हुई हैं और बैठक में इन मामलों को खोलकर खेल मंत्री श्री अरविन्द पांडये की इन सभी पर दबाव बनाने की कोशिश भी होगी ताकि ये अति महत्वपूर्ण बैठक सफल हो सके।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here