Home उत्तराखंड उत्तराखंड का ये प्रसिद्ध सूर्य मंदिर नष्ट होने की कगार पर, कोई...

उत्तराखंड का ये प्रसिद्ध सूर्य मंदिर नष्ट होने की कगार पर, कोई सुध लेने वाला नहीं। देखें तस्वीरें

उत्तराखंड राज्य वैसे भी देवभूमि के नाम से पूरी दुनिया में विख्यात है। इस राज्य के हर जनपद में हर क्षेत्र में या यूँ कहे कण कण में भगवान बसते हैं। पर आज के दौर में हालात इतने बदतर हो गए हैं कि यहाँ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों और मंदिरों की कोई सुध लेने वाला नहीं है। और ऐसा ही एक मामला आजकल सामने आया है।

हम बात कर रहे हैं टिहरी जिले के पलेठी गाव में स्थित ७ वीं शताब्दी के प्रसिद्ध सूर्य देवालय मंदिर। यह मंदिर देव प्रयाग से लगभग 18 किमी की दूरी पर हिंडोलाखाल नामक एक कस्बा है, यहाँ से 5 किमी दूरी पर है, और गाँव का नाम है पलेठी गाँव। यह मंदिर खेतो के मध्य पुरातन सूर्य मंदिर है। दूर से देखने पर इस मंदिर की शोभा बड़ी ही शानदार है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मंदिर समूह में चार मंदिर क्रमश: सूर्य, शिव,  दुर्गा और भगवान गणेश के हैं।

वैसे तो उत्तराखंड में कई और भी सूर्य मंदिर स्थित हैं। पर पलेठी गाँव में स्थित भगवान् सूर्य को समर्पित यहाँ का सूर्य मंदिर कलात्मक प्रवेश द्वार के कारण विशेष उल्लेख है रखता है। पर वर्तमान समय में उदासीन प्रशासन और रखरखाव सही न होने के कारण मंदिरों की स्थिति दयनीय बन गयी है।

पीजी कॉलेज चंद्रबदनी के छात्र जब यहाँ पहुंचे तो उन्होंने मंदिर में व्याप्त अव्यवस्थाओं और गंदगी को दूर करने का प्रयास किया। इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. प्रवीन जोशी ने बताया कि कोणार्क सूर्य मंदिर उड़ीसा के बाद उत्तराखंड के पलेठी के सूर्य मंदिर ऐतिहासिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण माने जाते हैं। कालसी, विकासनगर के साथ ही पलेठी गाँव के शिलालेख इतिहास में विशिष्ट स्थान रखते हैं।

उत्तराखंड प्रशासन को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए। वरना कहीं आने वाली पीढ़ी के लिए ये एतिहासिक धरोहर सिर्फ कागजों में सिमटा इतिहास ही न रह जाये।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here