Home विदेश डोकलाम में ड्रैगन ने फिर शुरू किया सड़क बनाने का काम

डोकलाम में ड्रैगन ने फिर शुरू किया सड़क बनाने का काम

डोकलाम को लेकर भारत और चीन का विवाद अभी थमा ही था कि चीन ने एक बार फिर से वहां सड़क निर्माण का कार्य शुरु कर दिया है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि मानें तो चीन ने बड़ी संख्या में वहां सैनिक भी तैनात कर दिए हैं। माना जा रहा है कि सैनिकों की तैनाती और डोकलाम पठार में फिर से किए जा रहे सड़क निर्माण के कारण दोनों देशों के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ सकता है। वो भी पिछले टकराव वाली जगह से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर चीन ने सड़क बना दी है। गौरतलब है कि डोकलाम इलाके को भूटान और चीन दोनों ही अपना अपना इलाका बताते हैं और भारत भूटान का समर्थन करता है। क्यूंकि भूटान की बाहरी सुरक्षा का जिम्मा भारत का है। चीन पिछले दो महीनों में वहां नई सड़कें बना चुका है, यह बात डोकलाम की नई सैटेलाइट फोटोज में पता लगा है। नई सैटेलाइट फोटोज के हिसाब से चीन के नए रास्ते फरवरी तक पूरे हो जाएंगे वहीं दो रास्ते उसने हाल ही में अक्टूबर और दिसंबर के बीच में बनाए हैं।

पिछले दिनों यह खबर भी आई थी कि चीन ने डोकलाम क्षेत्र में अभी एक हजार के करीब सैनिकों को तैनात कर रखा है और ऐसा पहली बार है कि सर्दियों में भी उसके सैनिक वहां हैं। चीन की इस हरकत को देखते हुए भारत भी अपनी तरफ से पूरी तरह तैयार है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here