Home उत्तराखंड 200 करोड़ की रॉयल वेडिंग में पूरा बॉलीवुड पहुंचा औली, त्रियुगीनारायण भी...

200 करोड़ की रॉयल वेडिंग में पूरा बॉलीवुड पहुंचा औली, त्रियुगीनारायण भी सजकर तैयार

इस समय पूरे भारत के साथ-साथ दुनियांभर की नजरें भी देवभूमि उत्तराखंड की एक खुबसूरत जगह औली पर टिकी हुई हैं। इसका कारण यह है कि औली में भारत की सबसे महंगी शादी होने जा रही है। इस हाई प्रोफाइल शादी में 200 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पहली शादी अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की 18-20 जून के बीच हुई। जबकि उनके छोटे भाई अतुल गुप्ता के बेटे शशांक 20-22 जून को विवाह के बंधन में बंधेंगे। सूर्यकांत की शादी हीरा व्यापारी सुरेश सिंघल की बेटी कृतिका सिंघल और शशांक की शादी दुबई के कारोबारी विशाल जलान की बेटी शिवांगी जलान से होगी।

अपनी खूबसूरती समेटे औली इन दिनों अलग ही नजर आ रहा है। यहां जगह-जगह रोपे गए विदेशी रंग-बिरंगे फूल अपनी खूबसूरती और महक से औली के प्राकृतिक सुंदरता को चार चांद लगा रहे हैं। औली की मखमली ढलानों पर की गई विभिन्न कलाकृतियां भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी के लिए चल रही विशेष सजावट यहां की खूबसूरती पर चार चांद लगा रही है। देवभूमि में होने जा रही इस  रॉयल वेडिंग शिरकत करने के लिए अभी तक प्रसिद्ध सूफी गायक कैलाश खेर और स्वामी अवधेशानंद, अभिनेत्री कैटरीना कैफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा, योग गुरु बाबा रामदेव, बालकृष्ण, अनिल भाई ओझा के साथ ही कई बड़ी हस्तियां औली पहुंच चुकी हैं।

गुप्ता बंधुओं के अनुसार वे अपने पुत्रों की शादी इटली में करना चाहते थे, मगर राज्य सरकार की उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने की पहल के मद्देनजर उन्होंने इसके लिए औली का चयन किया। गुप्ता परिवार के करीबियों के मुताबिक गुप्ता बंधुओं की माता अंगूरी देवी की मंशा थी कि त्रियुगीनारायण में शादी के फेरे लिए जाएं, मगर वहां जगह कम होने के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा था। मान्यता है कि त्रियुगीनारायण में ही शिव-पार्वती का विवाह हुआ था। विवाह संपन्न होने के बाद दोनों नवदंपत्ती दल-बल के साथ भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद लेने त्रियुगीनारायण जाएंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here