Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: अब यहाँ अगले तीन हफ्ते शनिवार-रविवार को बंद रहेंगी दुकानें, व्यापारियों...

उत्तराखण्ड: अब यहाँ अगले तीन हफ्ते शनिवार-रविवार को बंद रहेंगी दुकानें, व्यापारियों ने खुद लिया बड़ा फैसला

बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए दून उद्योग व्यापार मंडल ने अगले तीन सप्ताह तक दो दिन शनिवार और रविवार को पूर्ण रूप से व्यापार बंद रखने का निर्णय लिया है। व्यापार मंडल ने इसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और जिलाधिकारी से मुलाकात कर सहयोग भी मांगा है। साथ ही बाजार खोलने का समय सुबह नौ से शाम सात बजे तक करने की भी मांग की है। दून में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। इससे दून के प्रमुख बाजार और व्यापारी भी अछूते नहीं हैं। इससे व्यापारी वर्ग काफी चिंतित है। वह लगातार दून में सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को पूर्ण बंदी की मांग उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: पहाड़ में काम से लौट रहे मजदूर पर खूंखार भालू का हमला, मौके पर ही दर्दनाक मौत

बुधवार को इस संबंध में दून उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव से मुलाकात की। इस दौरान व्यापारियों ने निर्णय लिया कि अगले तीन सप्ताह तक शनिवार और रविवार को पूर्ण रूप से व्यापार बंद रखा जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी से व्यापारियों के सहयोग की मांग की। एसोसिएशन के संरक्षक अनिल गोयल ने बताया कि व्यापारियों के निर्णय की मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी ने प्रशंसा की है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस दिशा में उचित कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड में दर्दनाक हादसा: ट्रक और बाइक की जोरदार भिड़ंत, दो युवकों की मौके पर ही मौत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here