Home उत्तराखंड उत्तराखंड में बीजेपी को लगा झटका, रुड़की मेयर चुनाव पर तीसरे नंबर...

उत्तराखंड में बीजेपी को लगा झटका, रुड़की मेयर चुनाव पर तीसरे नंबर की पार्टी बनी

रुड़की नगर निगम चुनाव में मेयर पद पर भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी गौरव गोयल ने 3451 वोटों से जीत हासिल कर ली है। गौरव गोयल ने कुल 29080 वोट हासिल किये वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रिशु राणा 25629 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे वहीँ इस बार चुनाव में जीत का सपना देख रही भाजपा को तीसरा स्थान हासिल हुआ जहाँ उसके प्रत्याशी मयंक गुप्ता 19142 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे।

पूर्व सांसद एवं बसपा प्रत्याशी राजेंद्र बाडी समेत सात प्रत्याशी जमानत नहीं बचा पाए। बाडी को 4575 मतों पर संतोष करना पड़ा। पार्षदी में भी निर्दलीयों का जलवा रहा। 40 सदस्यीय बोर्ड में 19 पार्षद निर्दलीय जीतकर आए हैं। भाजपा की झोली में 18 पार्षद आए हैं। जबकि कांग्रेस दो और बसपा ने एक पार्षद पद जीतकर लाज बचाई। आपको बता दें रुड़की नगर निगम के चुनाव में महापौर और पार्षद पदों के लिए 22 नवंबर को वोट डाले गए थे। कांग्रेस, भाजपा एवं बसपा समेत 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।

रुड़की नगर निगम के चुनाव में 64.47 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने  मताधिकार का प्रयोग कर मेयर के 10 और पार्षदों के 212 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद कर दिया था। हालाँकि पिछले चुनाव की तुलना में इस बार कम मतदान हुआ है। पिछले साल हुए निकाय चुनाव में मेयर की 7 सीटों में से पांच सीटों देहरादून, ऋषिकेश, काशीपुर, रुद्रपुर और हल्द्वानी में भाजपा का परचम लहराया। दो सीटों पर कांग्रेस का कब्जा रहा था।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here