Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: कोरोना रिपोर्ट के इंतजार में तीन दिन सड़ता रहा युवती का...

उत्तराखण्ड: कोरोना रिपोर्ट के इंतजार में तीन दिन सड़ता रहा युवती का शव, उदारी से बदलीं बर्फ की सिल्लियां

क्या उस परिवार की पीड़ा के लिए सरकार या प्रशासन जिम्मेदार नहीं है? चूंकि लड़की  एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है, लिहाजा यह मामला सब भूल जाएंगे। कोरोना जांच की रिपोर्ट अब 24 घंटे में आने लगी है, लेकिन युवती की रिपोर्ट तीन दिन तक नहीं दी गई। परिवार वाले तीन दिनों तक अपनी इकलौती बेटी का शव बेबस होकर सड़ता हुआ देखते रहे। यह खामी किसकी रही कि रिपोर्ट आने में इतना समय लग गया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: क्वारंटीन सेंटर में सांप ने डंसा 4 साल की बच्ची को, अस्पताल में हो गई मौत….

गदरपुर के संजयनगर महतोष निवासी शीतल (18) को बीते शुक्रवार की शाम करीब छह बजे अचानक सीने में दर्द होने के बाद परिजन निजी  अस्पताल लाए थे। वहां उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर मोर्चरी में भेज दिया था। पिता रूप सिंह, भाई फूल कुमार, चाचा राजकिशोर समेत कई पारिवारिक सदस्य पिकअप में शव लेकर रुद्रपुर मोर्चरी पहुंचे थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना जांच के लिए शव से सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया था।

यह भी पढ़ें: गढ़वाल में शर्मनाक हरकत… पैदा होते ही नवजात को थैले में डालकर छत पर छोड़ दिया।

परिजनों को बताया गया कि अगले दिन रिपोर्ट आने के आधार पर ही शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। तब से परिजन रोज मोर्चरी पहुंचकर कर्मचारियों से जानकारी लेते रहे, लेकिन रिपोर्ट नहीं आने की बात कहकर उन्हें घर भेज दिया जाता। इस तरह से तीन दिन बीत गए और भीषण गर्मी से शव भी धीरे-धीरे सड़ने लगा। परिजन बेबस होकर बस बेटी का शव सड़ता देखते रहे और फफकते रहे। बेटी की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। रूप सिंह ने बताया कि मोर्चरी में सोमवार तक बर्फ की 14 सिल्लियां लगीं। एक बर्फ की सिल्ली 180 रुपये की आ रही है। इसके लिए भी उनके पास रुपये नहीं थे। उन्होंने मजबूर होकर उधार रुपये लेकर बर्फ की सिल्ली मंगाई। मां दयावती का रो-रोकर बुरा है। इस बीच,  सोमवार शाम को युवती की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसका शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। देर शाम को परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार किया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: क्वारंटीन सेंटर में सांप ने डंसा 4 साल की बच्ची को, अस्पताल में हो गई मौत….


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here