Home उत्तराखंड उत्तराखंड: देहरादून और कुछ अन्य जगह पर 15 मई से शराब के...

उत्तराखंड: देहरादून और कुछ अन्य जगह पर 15 मई से शराब के ठेके बंद, वजह जान लीजिये

उत्तराखंड के साथ ही पूरे देशभर के ठेके लॉकडाउन 1.0 और लॉकडाउन 2.0 के दौरान पूरी तरह से बंद रहे थे। जिसके बाद सरकार ने खुद के राजस्व और शराब कारोबारियों के हित को देखते हुए लॉकडाउन 3.0 में 4 मई से शराब की दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी थी। अब खबर मिल रही है कि 15 मई के बाद दुकानें बंद रहेंगी। 15 मई के बाद देहरादून के साथ प्रदेश में कई जगहों पर शराब की दुकानें बंद रहने के उम्मीद की जा रही है। इसको लेकर शराब की दुकानों के बाहर बैनर भी दुकानदारों ने चस्पा कर दिए हैं। जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि 15 मई के बाद दुकानें बंद रहेंगी।

यह भी पढ़िये: बड़ी खबर: अब तक 50 हजार प्रवासी आ चुके हैं उत्तराखंड, आज भी बेंगलुरु से आएगी ट्रेन

4 मई को ठेके तो खोल दिए गए थे मगर ठेकेदारों की शंकाओं का समाधान नहीं किया गया था। ठेकेदार चाह रहे थे कि उनका मार्च के नो दिनों का अधिभार माफ किया जाए। इसके अलावा अप्रैल के अधिभार पर भी निर्णय लिया जाए। इसके लिए ठेकेदार आबकारी मुख्यालय में भी संयुक्त आयुक्त से भी मिले थे। इस वार्ता में आश्वासन तो मिला मगर ठोस फैसला कुछ नहीं हुआ। उनकी सरकार से मांग है कि सरकार अप्रैल महीने का सरचार्ज माफ करें वरना 15 मई के बाद शराब की दुकानें बंद रखी जायेंगी।

यह भी पढ़िये: रुद्रप्रयाग में कलयुगी बेटों ने माँ का हाथ तोड़ा, सर फोड़ा और जान से मारने की धमकी

मिनिमम कोटा गारंटी को खत्म करने की मांग भी की जा रही है और उनकी मांग है कि उत्तराखंड सरकार उत्तर प्रदेश की तरह ही मिनिमम कोटा गारंटी को भी खत्म करें, क्योंकि लॉक डाउन होने की वजह से अब शराब की बिक्री में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इसका कारण यह है कि पहले शराब की दुकान सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खोले जाने की अनुमति थी लेकिन अब दिन में ही खोली जा रही हैं। ऐसे में लोग शराब नहीं खरीद रहे हैं, जबकि शाम से रात तक ही शराब की ज्यादा बिक्री होती थी।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड में कोरोना वायरस का आया तीसरा नया मामला, संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 72


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here