Home देश दुःखद: पंजाब से पैदल घर जा रहे प्रवासियों को रोडवेज बस ने...

दुःखद: पंजाब से पैदल घर जा रहे प्रवासियों को रोडवेज बस ने कुचला, 6 लोगों की दर्दनाक मौत 4 घायल

लॉकडाउन में लोग इस प्रकार मजबूर है की सेकड़ो किलोमीटर की दुरी पैदल ही चल रहे है और कई लोग हादसे का शिकार भी हो रहे है। एक इसी प्रकार की घटना सामने आयी है। मुजफ्फरनगर नगर कोतवाली क्षेत्र में देर रात मुजफ्फरनगर सहारनपुर सीमा पर एक बडा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार दुर्घटना में 6 लोगो की मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि कई अन्य लोग इस दुर्घटना में घायल हुए है। जिनमे अभी कुछ लोगो की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: लाॅकडाउन में गुरुग्राम से लौट आया वो बेटा, जिसका 3 साल पहले कर दिया था अंतिम संस्कार

आपको बता दे की देर रात्रि में पंजाब से पैदल ही वापस अपने घर लौट रहे मजदूर जब मुज़फ्फरनगर की शहर कोतवाली क्षेत्र के रोहना टोल प्लाजा के निकट पहुँचे तो पीछे से आ रही एक रोडवेज बस ने उन्हें बेरहमी से कुचल डाला। जिसमे 6 लोगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ये सभी लोग बिहार के मूल निवासी थे और पंजाब से वापस पैदल ही अपने घर लौट रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन के आलाधिकारी मोके पर पहुँचे और मामले की जाँच पड़ताल की।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: तीन बच्चों की कब्र के बगल में ही जली मां की चिता, पिता ने खत्म किया पूरा परिवार

हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में मजदूरों की चप्पलें बिखरी हुई थी। रास्ते मे उन्हें किसी ने पूड़ियां दी होंगी। वे पूड़ियां भी नहीं खाई गई और घटनास्थल पर पड़ी मिली। बिस्किट के भी 2 पैकेट पड़े हुए थे। उधर, मुजफ्फरनगर सिटी कोतवाली पुलिस ने देर रात नाकेबंदी करते हुए खूनी रोडवेज बस को पकड़ लिया। वह आगरा के ताज डिपो की है। ड्राइवर भी गिरफ्तार हो गया है। हादसे में बस के भी शीशे टूट गए। पुलिस, ड्राइवर से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़िये: दुःखद: एसएसपी ऑफिस में तैनात सिपाही ने की आत्महत्या, लिखा ‘मैं वैवाहिक जीवन से खुश नहीं’


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here