Home उत्तराखंड रुद्रप्रयाग में गजब होगया: लॉकडाउन में गाँव वालों ने रोड बनाई, विरोध...

रुद्रप्रयाग में गजब होगया: लॉकडाउन में गाँव वालों ने रोड बनाई, विरोध में पड़ोसी गांव ने लगा दिये वहां पेड़

रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक से एक अजब गजब मामला सामने आया है। बडमा के धरियांज गांव के नौजवानों ने लॉकडाउन में तीन किमी लम्बी सड़क का निर्माण किया था, लेकिन जैसे ही कार्य पूरा हुआ पड़ोसी गांव मुन्नादेवल ने विरोध में सड़क के बीच में पौधे लगा दिए है। पड़ोसी के इस विरोध से धरियांज गांव के सभी युवक हैरान हैं। गाँव के युवाओं का कहना है की जहाँ एक ओर हर कोई पहाड़ो के विकास की बात कर रहा है वहा यही गाँव पड़ोसी गाँव के विकास से तिलमिला उठा है जबकि गाँव के नौजवानों द्वारा उस जंगल मे एक पेड़ तक नहीं काटा गया।

यह भी पढिये: उत्तराखंड: एक बार फिर बुजुर्ग महिला को तेंदुए ने बनाया शिकार, दो दिन के भीतर दूसरी घटना

धरियांज गांव के नौजवानों का यह भी कहना है की सड़क का सर्वे बहुत पहले हो चूका है। सरकार आज भी कोई सुध नहीं ले रही। आजकल लॉकडाउन में नौजवानों द्वारा जब सड़क बनाई गई तो पड़ोसी गांव भी दुश्मन जैसे काम करने लगा है। वहीं, दूसरे गांव के लोगों का इस मामले में कहना है कि पहले डीएम द्वारा इस सड़क पर रोक लगाईं गई थी रास्ता दे रखा है हमारा वह रजिस्टर्ड जंगल और जमीन है हमारी इजाजत के बिना वह सड़क नहीं जा सकती। अब देखना ये है की शासन प्रसाशन इस समस्या को कितनी गंभीरता से लेती है और क्या इसका उपाय निकाल सकती है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड: 10 महीने के बच्चे को पिता ने पिलाया जहर, फिर खुद भी गटक लिया


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here