Home उत्तराखंड 40 दिनों से चल रहा इलाज हुआ असफल, देवभूमि का वीर बहादुर...

40 दिनों से चल रहा इलाज हुआ असफल, देवभूमि का वीर बहादुर हुआ शहीद, पूरे देश की आंखें नम

बात है गत माह अप्रैल की जब 10 अप्रैल को जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना को जानकारी मिली कि कुलगाम के वनपोह इलाके में आतंकवादियों के छिपे हुए हैं, इसके बाद उसके बाद भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर पूरे एरिया की नाकेबंदी कर दी थी, इसमें उत्तराखंड में चमोली जिले और वर्तमान में हर्रावाला देहरादून के रहने वाले दीपक नैनवाल भी शामिल थे, इस पूरे अभियान में भारतीय सेना को जबरदस्त सफलता मिली थी और उसने 2 आतंकवादियों को मौत के घात उतार दिया था पर इस ऑपरेशन में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया था और चमोली निवासी वीर सैनिक दीपक नैनवाल भी बुरी तरह से 2 गोली लगने से जख्मी हो गये थे।

इसके बाद पुणे के अस्पातल में पिछले 40 दिनों से वीर सैनिक का इलाज चल रहा था पर अब आज यानी 20 मई को एक दुःखभरी खबर पूरे देश को मिली है वो ये कि इलाज के दौरान ही वीर सैनिक दीपक नैनवाल शहीद हो गये हैं इस कारण पूरे भारत में ही शोक की लहर फ़ैल गयी है और खासकर उत्तराखंड में। इस एक घटना से शहीद दीपक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और सबका रो-रोकर बुरा हाल है। पूरा देश वीर बहादुर दीपक नैनवाल की इस शहादत को हमेशा याद रखेगा और भारतीय सेना से उम्मीद करेगा कि वो जल्द से जल्द पूरे कश्मीर से ही आतंकावाद का सफाया कर दे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here