Home उत्तराखंड कोरोना का कोहराम: अभी अभी सामने उत्तराखंड में सामने आये 61 संक्रमित,...

कोरोना का कोहराम: अभी अभी सामने उत्तराखंड में सामने आये 61 संक्रमित, कुल मामले हुए 571

उत्तराखंड में हर आने वाला दिन कोरोना संक्रमण की दृष्टि से भयावह होता जा रहा है, हर दिन कोरोना संक्रमण राज्य में नयी ऊँचाई छूता चला जा रहा है। आज अभी अभी एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके बाद राज्य में हडकंप मच गया है। उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के 61 नए मामले सामने आए हैं, इनमें 48 अकेले देहरादून में हैं। दून में पॉजिटिव आए मरीज हाल ही में मुंबई, दिल्‍ली, अहमदाबाद और गुरुग्राम से लौटे हैं। सभी को संस्‍थागत क्‍वारंटाइन किया गया था। अब इन्‍हें आइसोलेट करने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़िये: कोरोना का कोहराम: देहरादून में 8 दिन में बने 8 कंटेनमेंट जोन, इन जगहों पर जाने से बचें

हालांकि अभी स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन का इंतजार किया जा रहा है और तभी पता चल पाएगा कि कहां कितने नए मरीज मिले हैं। बीते दिन यानी 28 मई को प्रदेश  में 31 नए मरीज कोरोना वायरस संक्रमित मिले थे। अब तक कुल 571 मरीजों में 81 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि 5 लोगों की इससे मौत भी हो चुकी है। राजधानी देहरादून  के लिए चिंताजनक बात ये है कि 20 मई तक जहाँ जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या जहाँ शून्य थी वहीँ अब 29 मई आते-आते यह संख्या बढ़कर 8 हो गयी है।

यह भी पढ़िये: रुद्रप्रयाग डीएम साहिबा का बड़ा बयान, हमें अनावश्यक रूप से हीरो बनाने की कोशिश न करैं


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here