Home उत्तराखंड उत्तराखंड में आज फूटा कोरोना बम, अब तक 102 मामले आये सामने,...

उत्तराखंड में आज फूटा कोरोना बम, अब तक 102 मामले आये सामने, कुल संख्या पहुँची 602

उत्तराखंड में आज 29 मई का दिन कोरोना संक्रमण की दृष्टि से बहुत ही ज्यादा भयानक होता चला जा रहा है जिसके बाद से आम आदमी से लेकर सरकार तक में हडकंप की स्थिति है। अब आज दोपहर  2 बजे तक ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से जुड़े 102 पॉजिटिव केस सामने आ गए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों का आकड़ा 600 की संख्या को भी पार कर चुका है और अब कुल मामलों की संख्या 602 पहुंच गयी है। इसमें 89 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा जा चुका है। आज मिले सभी संक्रमित लोगों में सभी लोग प्रवासी बताये जा रहे हैं।

यह भी पढ़िये: कोरोना का कोहराम: देहरादून में 8 दिन में बने 8 कंटेनमेंट जोन, इन जगहों पर जाने से बचें

कुल 602 मरीजों में से 5 मरीजों की अबतक कोरोना संक्रमण से मौत भी हो चुकी है। सबसे चिंताजनक  बात इस बीच राजधानी देहरादून के लिए हैं जहाँ एक ही दिन में रिकॉर्ड 54 कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले सामने आ गए हैं वहीँ इसके अलावा 15 मामले पहाड़ी जिले अल्मोड़ा से भी सामने आ रहे हैं। उत्तराखंड में यह पहला मामला है जब एक ही दिन में संक्रमण के 100 से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। बागेश्वर जिले में भी आज 8 नए मामलों की पुष्टि अबतक हो गयी है जबकि ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में 4 मामलों की पुष्टि हुई है इसके अलावा रुद्रप्रयाग, नैनीताल और पौड़ी जिले में 2-2 मामले सामने आये हैं। चमोली जिले से भी 8 संक्रमण के मामले आज सामने आ चुके हैं।

यह भी पढ़िये: एंबुलेंस बुक कर मुरादाबाद से उत्तराखण्ड पहुंचा परिवार, मुकदमा दर्ज


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here