Home उत्तरकाशी उत्तराखंड का वो शहीद स्मारक जहां सपने में पानी मांगने आते हैं...

उत्तराखंड का वो शहीद स्मारक जहां सपने में पानी मांगने आते हैं शहीद जवान, पढ़िये पूरी कहानी

उत्तराखंड में हर एक जगह की अपनी विशेषता है और हर जगह की अपनी एक अजब कहानी। पहाड़ों में हर जगह ऐसी कहानियां सुनने को मिल जाती हैं जो आश्चर्य प्रकट करती हैं। और आज भी पहाड़ों में कई परंपराएं ऐसी भी हैं, जो निभाई जा रही हैं। ऐसी ही एक परंपरा का पालन उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के नेलांग घाटी पर ड्यूटी करने वाला हर एक जवान भी निभाता है। ये पंरपरा लोगों को एहसास कराती है कि हमारी सुरक्षा के लिए हमारे वीर सपूत कैसी तकलीफों से गुजर जाते हैं। नेलांग घाटी में भारत तिब्बत सीमा पुलिस और सेना की चौंकियां है। जिस वजह से देश के जवान यहां डयूटी पर तैनात रहते है। गर्मियों तो यहां पर डूयटी करना उतना मुश्किल नहीं होता।

 

सर्दियों में यहां पर भारी बर्फ पड़ जाती है, इस वजह से जवानों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यहां तक कि यहां तैनात जवानों को पानी भी बर्फ पिघलाकर पीना पड़ता है। यहां पर निभाई जाने वाली ये पंरपरा भी इसी पानी से ही ही जुड़ी है। बात है साल 1994 की सीमा पर एफडी रेजीमेंट के तीन सैनिक पीने को पानी की तलाश में भटकते हुए ग्लेशियर के नीचे दबकर देश के लिए शहीद हो गए थे। उन शहीदों के प्रति सेना और अ‌र्द्धसैनिक बलों के जवानों की आस्था देखिए कि आज भी सीमा पर आगे बढ़ने से पहले उनके स्मारक पर पानी से भरी बोतल रखना नहीं भूलते। ये जवान 64 एफडी रेजीमेंट के सैनिक हवलदार झूम प्रसाद गुरंग, नायक सुरेंद्र और दिन बहादुर गश्त कर रहे थे। नेलांग से दो किलोमीटर पहले धुमका में ये सैनिक पानी पीने के लिए एक ग्लेशियर के पास गए थे।

इन शहीद सैनिकों की याद में धुमका के पास उनका मेमोरियल बनाया गया। नेलांग सीमा पर तैनात जवानों का दावा है कि शहीद सैनिक कई बार उनके सपने में आते हैं और पीने को पानी मांगते हैं। इसीलिए नेलांग घाटी में आते-जाते समय हर सैनिक और अफसर शहीद सैनिकों के मेमोरियल में पानी की बोतल भरकर रखता है। माना जाता है इस घटना के कुछ समय बाद जो – जो सैनिक यहां पर गश्त के लिए आए उन सभी के सपने में वो जवान आए और पानी मांगने लगे। जिसके बाद आइटीबीपी ने यहां पर उन जवानों का स्मारक बनाया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here