Home उत्तराखंड आर्मी चीफ बिपिन रावत उत्तराखंड दौरे पर, गढ़वाल राइफल्स के जज्बे को...

आर्मी चीफ बिपिन रावत उत्तराखंड दौरे पर, गढ़वाल राइफल्स के जज्बे को किया सलाम, पलायन पर जताया दुःख

भारतीय सेना के प्रमुख जनरल बिपिन रावत आजकल उत्तराखंड के दौरे पर आये हुए हैं, इस दौरान उनका कार्यक्रम अत्यंत गोपनीय रखा गया था, उत्तराखंड दौरे में जनरल सबसे पहले लैंसडौन से अपने पैतृक गांव विरमोली के उपग्राम सैंण पहुंचे वो अपनी पत्नी के साथ यहाँ पहुंचे और गाँव माँ अब तक सड़क न होने के कारण उन्हें पैदल ही यहाँ तक चढाई चड़कर आना पड़ा, इस दौरान उन्होंने अपने गाँव में एक घर बनाने की इच्छा जतायी, ताकि सेना से अवकाश के बाद अपना कुछ समय वो यहाँ बिता सकें जिसके बाद उनके दोनों चाचाओं ने उन्हें जमीन भी दिखायी जहाँ पर वो अपना घर बना सकते हैं।

इसके बाद सोमवार को वो अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत कोटद्वार पहुंचे, इस दौरान उन्होंने सबसे पहले गढ़वाल राइफल्स के सैनिकों की तारीफ की और कहा कि देश की सेवा में गढ़वाल राइफल्स का अहम योगदान हमेशा से ही रहा है, गढ़वाली सैनिकों की बहादुरी की पूरी दुनियां तारीफ़ करती है, क्यूंकि वो अपने परिवार और लोगों की फिक्र किये बिना पूरे जोश और होश के साथ सीमा पर तैनात रहता है। इसके बाद गढ़वाल राइफल्स के जवानों के लिए जनरल बिपिन रावत का दर्द भी झलका और उन्होंने कहा कि देश सेवा में इतने जी-जान से लगे होने के बावजूद गढ़वाल राइफल्स के परिवार वालों को वो सुविधा नहीं मिलती जिसके वो हकदार हैं।

इसी सोच के साथ गढ़वाल राइफल्स के परिवारों को कुछ राहत देने के लिए हमने परिवार आवास योजना फेस-3 का निर्माण यहाँ किया है जिसमें सेना के जवानों के परिवार के लिए 250 आवास बनाए जायेंगे। इसके बाद जनरल रावत ने पहाड़ों में लगातार हो रहे पलायन पर भी अपना दुःख प्रकट किया और कहा कि बेहतर शिक्षा न मिलना ही पलायन का सबसे बड़ा कारण है यही कारण है कि लोग अपने बच्चों का भविष्य बेहतर करने के लिए पलायन करने पर विवश हो रहे हैं, सेना के परिवार वाले भी इससे अछूते नहीं हैं और अच्छी शिक्षा के लिए ही ये कोटद्वार की और पलायन कर रहे हैं, यही एक प्रमुख कारण था जिसके बाद हमने यहाँ 250 आवास बनाने का लक्ष्य रखा है।