Home उत्तराखंड उत्तराखंड के इस आर्मी एरिया की सुरक्षा में सेंधमारी, चुरायी गयी इतनी...

उत्तराखंड के इस आर्मी एरिया की सुरक्षा में सेंधमारी, चुरायी गयी इतनी कारतूसें

वैसे तो अगर देखा जाए तो भारत में आर्मी एरिया को सबसे सुरक्षित जहग माना जाता है क्यूंकि कोई भी यहाँ आसानी से एंट्री नहीं कर सकता है और अपनी इसी बात के लिए आर्मी जानी भी जाती है। लेकिन तब क्या होगा जब कोई आर्मी की सुरक्षा में ही सेंधमारी कर दे और वहां से ऐसी चीजें चोरी करने में सफल हो जाए जिन तक पहुँच काफी मुश्किल हो। और अब ये ही एक घटना देहरादून में खुलकर सामने आयी है, जिसमें आरोपियों ने उत्तराखंड सेना के गढ़ी कैंट स्थित केंद्र से 8000 कारतूसें चोरी की हैं।

कैंट पुलिस देहरादून ने अब इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें से तीन महिलाएं और एक पुरुष है, पुलिस ने आरोपियों को 8000 कारतूसों के साथ ही गिरफ्तार किया है| अब आरोपियों से आर्मी की इंटेलिजेंस, एलआईयू, आईबी पूछताछ कर रही है। तीनों गिरफ्तार महिलाओं के नाम शिव कुमारी, पूनम, पिंकी हैं और ये सभी मूल रूप से बिहार के रहने वाले लोग हैं जो यहाँ कूड़ा बीनने का काम करती हैं, और गिरफ्तार पुरुष मुस्तकीम सहारनपुर का रहने वाला है, इन सभी बातों की जानकारी देहरादून की एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने दी है। पर यहाँ सवाल ये उठता है कि ये लोग अति संवेदनशील एरिया में कैसे इतनी आसानी से कारतूस चुराने में सफल रहे कहीं ऐसा तो नहीं किसी अन्दर के आदमी की भी इसमें मिली भगत हो चलिए ये तो अब आगे की पुलिस कार्यवाही के बाद ही पता चल सकेगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here