Home उत्तराखंड 15 सदस्यीय एवरेस्ट फतह दल का नेत्रित्व किया उत्तराखंड के लाल ने,...

15 सदस्यीय एवरेस्ट फतह दल का नेत्रित्व किया उत्तराखंड के लाल ने, और पूरी दुनियां को दिया ये एक ख़ास संदेश

देवभूमि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत मुनस्यारी के रहने वाले लवराज धर्मशत्तू जो अपने अदम्य साहस, और इन्हीं साहसिक अभियानों को सफलता पूर्वक संपन्न भी करते हैं इसके लिए पूरे भारत में जाने जाते हैं और इसी कारण उन्हें भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री भी मिल चुका है। लवराज धर्मशत्तू बीएसएफ में सहायक सेनानी हैं और वो सातवीं बार एवरेस्ट को छूने वाले पर्वतारोही हैं और अपने छह वर्ष के पिछले अनुभव के आधार पर ही उन्हें इस बार मौका मिला था 25 सदस्यीय  एवरेस्ट फतह करने वाले दल का नेत्रित्व करने का।

फिर जब 25 दल अपने मिशन के लिए निकला तो इनमें से 15 पर्वतारोहियों को एवरेस्ट पर तिरंगा फहराना था और पिछले माह की 20 व 21 मई को राष्ट्रध्वज के साथ एक दुनियां की इस सबसे ऊँची चोटी पर भारत का तिरंगा 8850 मीटर ऊंचे इस शिखर पर लहराया गया और तिरंगे के साथ-साथ एक और झंडा इस बार यहाँ लहराया गया और ये झंडा था स्वच्छ भारत अभियान का, ताकि अगली बार से जो भी दल यहाँ आयें वो यहाँ स्वच्छ हिमालय का ये संदेश पा सकें और यहाँ गन्दगी न फैलायें| आपको बता दें कि  एवरेस्ट के चड़ाई के लिए अलग-अलग कैंप बने हुए हैं और जब भी यहाँ कोई पर्वतरोही एवरेस्ट फतह करने के अभियान के लिए निकलते हैं, वह लौटते समय कई बार अपना सामान वहीं छोड़ देते हैं तो जो ख़ास काम इस बार बीएसएफ के दल ने यहाँ किया वो ये था कि इन्होने कैंप-1, 2 और 3 से बहुत सारा कूड़ा एकत्र किया है।

इसके बाद 15 सदस्यीय दल ने वहां बिखरा हुआ सारा कूड़ा अपने कट्टों में रखना शुरू कर दिया, बीएसएफ के जाबाजं जितना कूड़ा कट्टों में भरकर एवरेस्ट से लाए हैं, उसे दिल्ली में लाकर नष्ट किया जाएगा यह दल अभी वापस नेपाल पहुँच चुका है। लवराज कहते हैं कि मैं जब भी हिमालय यात्रा पर गया हूँ, तब-तब अपने साथ वापसी में कूड़ा एकत्र कर लाया हूँ मेरा मकसद है कि पूरी दुनियां को पर्यावरण संरक्षण, हिमालय संरक्षण का संदेश दे सकूँ और हमने प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन से दुनिया को अवगत कराने के लिए इस अभियान का झंडा भी अपने साथ लिया था।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here