Home उत्तराखंड उत्तराखंड में इन जगहों पर आज भी मिल रहा 25 रुपये किलो...

उत्तराखंड में इन जगहों पर आज भी मिल रहा 25 रुपये किलो वाला टमाटर… जानिये वजह

सस्ते पेट्रोल और डीजल के लिए भारतीयों के नेपाल की ओर भागने की बातें आप अक्सर सुनते होंगे। लेकिन इस बार दौड़ टमाटर के लिए लगाई जा रही है। दरअसल, नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र खेती के मामलों में अधिक संसाधन संपन्न हैं। कई सस्ती चीजों के लिए भारतीयों को नेपाल का यह क्षेत्र खूब भाता है। चूंकि इन दिनों भारत में टमाटर के दाम आसमान पर हैं तोइसके उलट पिथौरागढ़ और चम्पावत जिले से लगते नेपाल में कीमतें सामान्य हैं। पूरे देश में लोग इन दिनों टमाटर की लाल होतीं कीमतों को लेकर परेशान चल रहे हैं। टमाटर 120 रुपये से लेकर 150 रुपये तक बिक रहा है। बारिश, बाढ़ और महंगाई से जूझ रही जनता को उत्‍तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ से आई यह खबर खुश कर देगी। दरअसल यहां के गांवों में रहने वाले लोग नेपाल में बेहद सस्ते दामों पर मिल रहे टमाटर लेने के लिए दौड़ लगा रहे हैं।

नेपाल में इस समय टमाटर की कीमत 25 से 30 रुपये किलो है। इसलिए सीमावर्ती इलाकों के ग्रामीण नेपाल से टमाटर खरीदने के लिए मारामारी मचाए हुए हैं। पिथौरागढ़ में ग्रेडिंग के हिसाब से टमाटर 100 से 120 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। नेपाल में टमाटर की अच्छी फसल होने को भी दाम कम होने का कारण माना जा रहा है। मॉनसून सीजन में भी टमाटर के रेट स्थिर हैं और स्थानीय लोगों को राहत दे रहे हैं। सीमा पार करते ही नेपाल का टमाटर दोगुने दाम 60 रुपये प्रति किलो तक मिल रहा है। जबकि भारत के मैदानी हिस्सों से सप्लाई होकर यहां तक पहुंचने वाला टमाटर 120 रुपये किलो बेचा जा रहा है।

व्यापार संघ के अनुसार, नेपाल में दाम कम होने की वजह से टमाटर वहां से भारत लाया जा रहा है। कई लोग ऐसे हैं जो नेपाल में ना जाकर भारत में ही नेपाल का सस्ता टमाटर खरीद रहे हैं। क्षेत्र में इन दिनों अधिकांश भारतीय व्यापारी ही नेपाल से टमाटर खरीद कर बेच रहे हैं।  व्यापार संघ के महासचिव हरि बल्लभ भट्ट का कहना है कि नेपाल में पहले भारत का टमाटर निर्यात किया जाता था, लेकिन अब हालात इसके उलट हैं। भारत में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं तो नेपाल के टमाटर राहत दे रहे हैं। नेपाल से तकरीबन 5 टन टमाटर रोजाना निर्यात किया जा रहा है। धारचूला से बनबसा तक 6 झूला पुलों से टमाटर नेपाल से भारतीय बाजारों में आ रहा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here