Home उत्तराखंड मिस इंडिया बनने का ख्वाब छोड़ क्रैक की UPSC परीक्षा… जानिये कौन...

मिस इंडिया बनने का ख्वाब छोड़ क्रैक की UPSC परीक्षा… जानिये कौन है मिस उत्तराखंड रह चुकी तस्कीन

देहरादून की तस्कीन खान ने यूपीएससी 2022 परीक्षा 736वीं रैंक के साथ क्रैक किया है. वह सोशल मीडिया स्टार हैं, जिनके काफी फॉलोवर्स हैं. साल 2016-17 के बीच उन्होंने मिस देहरादून और मिस उत्तराखंड का खिताब जीता था. उनका अगला सपना मिस इंडिया बनने का था. लेकिन उन्होंने अपने पिता की रिटायरमेंट के बाद एक नई दिशा में जाने को सोचा. तस्कीन खान ने पिता के रिटायरमेंट के बाद यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक करना सपना बना लिया. तीन असफल प्रयासों के बाद अपने धैर्य और कड़ी मेहनत से यूपीएसी परीक्षा पास करने में काबयाब रहीं. अपने स्कूल के दिनों में वह एक औसत स्टूडेंट थीं. आठवीं तक गणित विषय में वह कमजोर थीं. यह बात उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताई थी.

उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने साइंस स्ट्रीम से कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. तस्कीन एक पेशेवर मॉडल और अभिनेता होने के अलावा एक बास्केटबॉल चैंपियन, एक राष्ट्रीय स्तर की डिबेटर भी थी. उन्होंने स्कूल के बाद NIT में एडमिशन के लिए क्वालीफाई भी कर लिया था, लेकिन माता-पिता द्वारा इंस्टीट्यूट की फीस देने में असमर्थता के कारण वह इस प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ाई नहीं कर पाईं. बीएससी ग्रेजुएट तस्कीन खान ने अपनी सफलता के बाद यूपीएससी की तैयारी के विवरण का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि उसकी यूपीएससी यात्रा सामान्य नहीं थी.

दिलचस्प बात यह है कि उन्हें यूपीएससी के लिए प्रयास करने का विचार एक इंस्टाग्राम फॉलोअर से मिला, जो एक आईएएस उम्मीदवार था. इसके बाद वह हज हाउस में यूपीएससी परीक्षा के लिए अध्ययन करने के लिए मुंबई चली गईं. इसके बाद उन्होंने जामिया की मुफ्त प्रवेश परीक्षा की कोचिंग हासिल की और 2020 में दिल्ली चली आईं. पिता की अल्प पेंशन के साथ घर पर तनावपूर्ण वित्तीय स्थिति के बावजूद, तस्कीन खान इस प्रतिष्ठित परीक्षा को पास करने में कामयाब रहीं और अब एक टॉप सरकारी अधिकारी के रूप में एक सपनों की नौकरी पाने के लिए तैयार हैं.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here