Home उत्तराखंड स्वच्छता रैंकिंग: दसवें नंबर पर उत्तराखंड का ये स्टेशन, जानिये देहरादून का...

स्वच्छता रैंकिंग: दसवें नंबर पर उत्तराखंड का ये स्टेशन, जानिये देहरादून का क्या है हाल

स्वच्छता सर्वेक्षण में भारत के सभी शहरों की स्वच्छता सूची जारी की गयी है जिसमें उत्तराखंड को इस बार बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। उत्तराखंड के दो रेलवे स्टेशनों को टॉप-30 में जगह हासिल हुई है और ये स्टेशन हैं हरिद्वार और देहरादून। हरिद्वार रेलवे स्टेशन 10वें तो देहरादून ने 29वां स्थान हासिल किया है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन को उत्तरी रेलवे क्षेत्र में दूसरा नंबर मिला है। जबकि देहरादून स्टेशन 136वें स्थान से सीधे 29 वें स्थान पर आ गया है।

स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत अभियान के तहत क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया यानी क्यूसीआइ की टीम ने अगस्त से देश के रेलवे स्टेशनों का सर्वे अभियान शुरू किया था। चार और पांच सितंबर को क्यूसीआइ की दो सदस्यीय टीम ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन का भी सर्वे किया था। टीम ने समूचे स्टेशन परिसर की साफ सफाई का जायजा लेने के साथ ही रिटायरिंग रूम, वेटिंग रूम, फुटओवर ब्रिज, लिफ्ट, एस्केलेटर, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया समेत पार्सल घर आदि का तीन चरणों में निरीक्षण किया था।

धार्मिक आयोजनों की नगरी हरिद्वार में स्टेशन परिसर में साफ सफाई करना चुनौतीपूर्ण रहता है। ऐसे में पूरे देश में दसवें नंबर पर आने पर अधिकारियों ने सफाई करने वाले कर्मचारियों का धन्यवाद किया है। स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह ने पूरे देश में हरिद्वार रेलवे स्टेशन का नंबर दस आने पर खुशी जताई। वहीँ दुसरी ओर स्वच्छता को लेकर दून रेलवे स्टेशन ने 107 अंकों की छलांग लगाते हुए देशभर में 29वां स्थान हासिल किया है। रेल मंत्रालय ने क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया से थर्ड पार्टी सर्वे कराया था। जबकि पिछले साल देहरादून स्टेशन को 136वां स्थान मिला था।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here