Home उत्तराखंड पंचायत चुनाव: रुद्रप्रयाग जिले में ग्राम पंचायत टेमरिया-डमार से गुड्डी देवी की...

पंचायत चुनाव: रुद्रप्रयाग जिले में ग्राम पंचायत टेमरिया-डमार से गुड्डी देवी की बड़े अंतर से जीत

रुद्रप्रयाग जिले में ग्राम पंचायत टेमरिया-डमार में गुड्डी देवी की बड़े अंतर से जीत, यहाँ कुल 413 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था और गुड्डी देवी ने अपनी प्रतिद्वंदी ज्योति नेगी को 72 वोटों से मात दी है। गुड्डी देवी को जहाँ कुल 239 वोट पड़े हैं वहीँ ज्योति नेगी को 167 मत प्राप्त हुए हैं जबकि 7 प्रत्याशियों ने नोटा को चुना है।

द्वाराहाट के बड़ैत और बनोली में एक मत से जीता प्रत्याशी। बड़ैत में रेखा बिष्ट विजयी घोषित हुई हैं रेखा को 47 व मंजू को 46 वोट पडे।
जबकि बनोली में प्रशांत सिंह ने दीवान सिंह को एक वोट से हराया। प्रशांत को 38 तथा दीवान सिंह को 37 वोट हासिल हुए।

उत्तराखंड पंचायत चुनाव के तीन चरणों में हुए मतदान का परिणाम आज यानी 21 अक्टूबर को सबके सामने आ आएगा। इसके लिए सोमवार सुबह आठ बजे से राज्य के 89 ब्लॉक मुख्यालय पर मतगणना शुरू हो गयी है। अंतिम परिणाम आने तक मतगणना बिना रुके जारी रहेगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट के मुताबिक मतगणना सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगी। और अंतिम परिणाम जारी होने तक बिना रुके जारी रहेगी। इसके लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

छोटे जिलों में मतगणना देर शाम तक पूरी होने की उम्मीद है, जबकि यूएसनगर जैसे बड़े जिलों में मतगणना दूसरे दिन तक भी जा रह सकती है। मतगणना के लिए सभी जगह पर्यवेक्षकों ने डेरा डाल दिया है। इस बार मतदाताओं ने बैलेट पेपर गलब बॉक्स में भी डाल हैं तो उन्हें भी गिनती में शामिल किया जाएगा। आपको बता दें इस बार हर बूथ पर आयोग ने दो मत पेटियां रखी हुई थी। एक में प्रधान और पंचायत सदस्य जबकि दूसरे में बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य के मत डाले जाने थे। लेकिन कई मतदाताओं ने मतपत्र गलत पेटी में डाल दिए हैं।

विवाद की आंशका दो देखते हुए आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दोनों पेटियों के मत पत्र गिने जाने के बाद ही अंतिम परिणाम की घोषणा की जाए। इस बार पंचायत चुनाव के तहत तीन चरणों में 3006378 वोट पड़े हैं। वहीं प्रदेश में करीब 35600 प्रत्याशियों ने प्रत्यक्ष रूप से चुनाव में हिस्सा लिया। ग्राम पंचायत सदस्यों को छोड़कर ग्राम प्रधान, जिला एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के परिणाम आयोग की वेबसाइट http://sec.uk.gov.in/  पर ऑनलाइन भी प्रदर्शित किए जाएंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here