Home उत्तराखंड उत्तराखंड: कुंभ को लेकर सरकार ने लिया ये फैसला, आदेश जारी

उत्तराखंड: कुंभ को लेकर सरकार ने लिया ये फैसला, आदेश जारी

हरिद्वार कुंभ से एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। कोरोना की रोकथाम के लिए निर्णय ले लिया गया है। कुंभ में आने के लिए अब 72 घंटे पहले कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि उच्च न्यायालय ने स्पष्ट आदेश दिए है कि जो भी हरिद्वार कुंभ में स्नान के लिए आएगा वह अपनी 72 घंटे पहले की कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आएगा। आपको बता दें कि पिछले तीन दिनों में उत्तराखंड में 300 से भी अधिक कोरोना केस सामने आए हैं। इसी वजह से कुंभ मेले के नियमों में यह तब्दीली की गई है। इससे पहले सीएम बनने के बाद तीरथ सिंह रावत कोरोना जांच की रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म कर दी थी।

वहीं कुछ दिन पहले केंद्र ने भी कुंभ को लेकर चिंता जाहिर की थी और एक खत उत्तराखंड सरकार को भेजा था। इसके बाद से ही कुंभ में कोरोना वायरस के प्रकोप को कैसे रोका जाए इस पर काम शुरू हो गया था। वहीं जिला प्रशासन ने भी कोरोना वायरस हेतु बनाए गए नियमों का पालन करने के लिए लोगों से अपील की है। वहीं पुलिस को भी पूरी छूट दी गई है कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए। पिछले मार्च की तरह इस बार फिर कोरोना वायरस का प्रकोप लोगों को डरा रहा है। रोजाना कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए लॉकडाउन भी लगा दिया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here