Home उत्तराखंड उत्तराखंड: इस जिले में छात्र मिला कोरोना पॉजिटिव, तीन दिन के लिए...

उत्तराखंड: इस जिले में छात्र मिला कोरोना पॉजिटिव, तीन दिन के लिए हुई कक्षाएं बंद

देश और दुनिया के साथ साथ उत्तराखंड में अभी अब कोरोना एक बार फिर से पैर फ़सारने लग गया है। मामला हल्द्वानी के एक संस्थान से है। जहाँ एक छात्र कोरोना संक्रमित निकल गया। जिसकी वजह से तीन दिन के लिए संबंधित कक्षाएं बंद करने का फैसला लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (युवक) में बाकी संस्थानों की तरह ही पढ़ाई शुरू हो गई है। कोरोना के नियमों का पालन करते हुए कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। मगर आईटीआई में मंगलवार को एक छात्र कोरोना संक्रमित निकला। प्रधानाचार्य जेएस जलाल ने बताया कि छात्र की तबीयत दो-तीन दिन से खराब चल रही थी। बता दें कि इसके बाद मशीनिष्ट ट्रेड की कक्षाएं तीन दिन के लिए बंद कर दी गई हैं। शिक्षकों को भी आइसोलेट होने के निर्देश दिए गए हैं।

अब इस ट्रेड के छात्रों को कक्षा में आने के लिए अपनी कोविड-19 रिपोर्ट को दिखाना होगा। बाकी संस्थान के हर छात्र और शिक्षक से कहा गया है कि तबीयत खराब होने पर तुरंत जांच कराएं। प्रधानाचार्य ने बताया कि पूरे आईटीआई को बंद नहीं किया गया है केवल संबधित ट्रेड की कक्षा बंद की गई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here