Home उत्तराखंड उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट: कायम है लड़कियों का जलवा हाईस्कूल में अनंता तो...

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट: कायम है लड़कियों का जलवा हाईस्कूल में अनंता तो इंटर में शताक्षी ने किया टॉप

उत्तराखंड बोर्ड से जुड़े हुए छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों को जिस दिन का सबसे ज्यादा इन्तेजार था वो दिन आज आ गया है। आज यानी 30 मई को हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। हर बात की तरह इस बार भी बोर्ड की परीक्षाओं में छात्राओं का जलवा ही कायम रहा है। पिछले साल भी उत्तराखंड की बेटियों ने ही कब्ज़ा जमाया था।

बात अगर 12वीं की करैं तो शताक्षी तिवारी, श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज 98 फीसदी (490/500) अंकों के साथ पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर हैं। इस स्कूल के सक्षम 489 अंकों के साथ दूसरे और केएनयू जीएमआईसी पिथौरागढ़ के हरीश सिंह बोरा 96.80 (484) अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

दसवीं में एसवीएमआईसी नथुआवाला की अनंता सकलानी 495 (99 फीसदी) अंकों के साथ मेरिट लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश के अर्पित बर्थवाल 493 अंकों के साथ दूसरे और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सितारगंज ऊधमसिंह नगर की सुरभि गहतोड़ी 98.40 फीसदी (492) अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

सभापति आरके कुंवर की देखरेख में परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है। विद्यालयी शिक्षा सचिव डॉ. नीता तिवारी के अनुसार इस बार उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 149927 व 12वीं में 124867 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। बालिकाओं का सफलता प्रतिशत अधिक रहा है। उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के टॉप-25 में 100 स्टूडेंट्स शामिल हैं। बोर्ड परीक्षा में इस बार बागेश्वर जिला नंबर वन पोजिशन पर है। बागेश्वर के 85.99 प्रतिशत बच्चों ने परीक्षा पास करने में सफलता हासिल की है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here