Home उत्तराखंड भीरी की बेटी ने उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में हासिल की...

भीरी की बेटी ने उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में हासिल की 12वीं रैंक, क्षेत्र में ख़ुशी की लहर

उत्तराखंड बोर्ड से जुड़े हुए छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों को जिस दिन का सबसे ज्यादा इन्तेजार था वो दिन आज आ गया है। आज यानी 30 मई को हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। हर बात की तरह इस बार भी बोर्ड की परीक्षाओं में छात्राओं का जलवा ही कायम रहा है। पिछले साल भी उत्तराखंड की बेटियों ने ही ही टॉपर कब्ज़ा जमाया था।

इस बार की परीक्षाओं में जो अधिकतर टॉपर हैं वो पहाड़ी इलाकों से ही हैं जिससे एक बात फिर साबित हो गयी है कि आपमें प्रतिभा होनी चाहिए और पढ़ाई के प्रति लगन इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप हरिद्वार, देहरादून, जैसे शहरों में हों या दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में। इसी कड़ी में हम यहाँ बात कर रहे हैं रुद्रप्रयाग जिले के एक छोटे से कस्बे भीरी की, जो शुरू से ही शिक्षा जगत में एक बड़ा मुकाम रखता है। अब एक बार फिर इसी छोटे से कस्बे से एक छात्रा ने हाईस्कूल परीक्षा में  पूरे प्रदेश में 12वीं रैंक हासिल की है।

हम यहाँ बात कर रहे हैं प्रीति गोस्वामी की जिनके पिता का नाम राधाकृष्ण गोस्वामी और माता का नाम रौशनी देवी है। प्रीति ने इस बार की हाई स्कूल परीक्षा में 500 में से 481 अंक हासिल किये हैं। और इस तरह से उन्होंने 96.20 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। जैसे ही इस बात की खबर प्रीति के घरवालों को मिली घर में खुशी का माहौल बना गया है। पिता राधाकृष्ण गोस्वामी और माता का नाम रौशनी देवी गर्व से फूले नहीं समा रहे हैं। प्रीति के पिता राधाकृष्ण गोस्वामी पेशे से ड्राईवर हैं और इसी से अपने परिवार की रोजी-रोटी चलाते हैं। प्रीति अपनी इस सफलता का श्रेय राजकीय इंटर कॉलेज भीरी के सभी शिक्षकों और अपने परिवार को देती हैं। प्रीति गोस्वामी की इस सफलता से पूरे क्षेत्र में भी ख़ुशी की लहर है।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here