Home उत्तराखंड नवम्बर से तीन माह तक ठप रहेगा देहरादून रेलवे स्टेशन, ये है...

नवम्बर से तीन माह तक ठप रहेगा देहरादून रेलवे स्टेशन, ये है अहम कारण

आने वाले नवम्बर महीने से देहरादून स्टेशन से किसी भी ट्रेन का संचालन नहीं हो सकेगा। जिसके बाद यहाँ से चलने वाले ज्यादातर ट्रेनों को हरिद्वार से संचालित किया जाएगा। कुछ ट्रेनों को हर्रावाला स्टेशन से भी चलाया जा सकता है। इसके पीछे जो कारण है वह ये कि देहरादून के प्लेटफार्म नंबर पांच के कार्य की वजह से किया जाएगा। देहरादून रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण के तहत सिंघल मंडी की तरफ से पांच नंबर प्लेटफार्म का निर्माण कराया जा रहा है।

यह कार्य अब अंतिम चरण में है। 10 नवंबर से सात फरवरी 2020 तक ट्रेनों का संचालन ठप हो सकता है। ठेकेदार ने अधिकारियों के मार्फत ट्रैफिक ब्लॉक का प्रस्तावित शेड्यूल बनाकर रेलवे बोर्ड को भेज दिया है। देहरादून रेलवे स्टेशन से हर दिन 10 हजार यात्री अलग-अलग जगहों का सफर करते हैं। ट्रेनों के रिजर्वेशन कोच में हर दिन तीन हजार और जनरल श्रेणी के कोच में करीब 4 हजार यात्री दून से सफर पर निकलते हैं। दून से हर दिन 18 ट्रेनों का संचालन होता है। कुल मिलाकर ट्रैफिक ब्लॉक होने से हर दिन दस हजार यात्री प्रभावित होंगे।

आपको बता दें करीब दो साल पहले प्लेटफार्म का काम शुरू हुआ था। दिसंबर-2018 से यह काम अधूरा पड़ा हुआ था। नए ठेकेदार को टेंडर मिलने पर अब कार्य शुरू हो चुका है। नया ट्रैक तैयार करने, मुख्य ट्रैक से उसकी कनेक्टिविटी और यार्ड का विस्तार आदि कार्यों को पूरा करने के लिए ट्रेनों का संचालन बंद करना पड़ेगा। इसके लिए ठेकेदार की ओर से 10 नवंबर 2019 से सात फरवरी 2020 तक का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here