Home उत्तराखंड अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहना कि मैं भटिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा...

अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहना कि मैं भटिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया: PM मोदी

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक सामने आई है। बठिंडा एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से फिरोजपुर जाते समय रास्‍ते में किसानों का प्रदर्शन चल रहा था। इस वजह से पीएम मोदी का काफिला 15-20 मिनट तक फ्लाइओवर पर फंसा रहा। न्‍यूज एजेंसी ANI के अनुसार, मोदी ने वापस बठिंडा एयरपोर्ट आकर वहां के अधिकारियो से कहा, ‘अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहना कि मैं भटिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया।’

गृह मंत्रालय ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर करीब 15 मिनट तक फंसा रहा, जबकि राज्य सरकार और पुलिस को उनके दौरे की सूचना पहले से थी। अब इस बीच भाजपा ने राज्य की कांग्रेस सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर सीधे तौर पर सीएम चन्नी पर लापरवाही के आरोप लगा दिए। नड्डा ने पीएम की सुरक्षा में चूक को लेकर पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए एक साथ तीन ट्वीट किए। इनमें उन्होंने कहा, “यह दुखद है कि पंजाब में हजारों करोड़ रुपये की विकास योजनाओं को लॉन्च करने जा रहे प्रधानमंत्री के दौरे में बाधा पैदा की गई। लेकिन हम पंजाब के विकास को रोकने के लिए ऐसी गिरी हुई मानसिकता को सफल नहीं होने देंगे और अपनी कोशिशें आगे भी जारी रखेंगे।”

प्रदर्शन के कारण जब पीएम का काफिला रुक गया तो SPG के जवान उनकी गाड़ी घेरकर खड़े हो गए। गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि पीएम की यात्रा की जानकारी पंजाब सरकार को पहले ही दे दी गई थी। नियमों के अनुसार, राज्य सरकार को जरूरी व्यवस्था करनी चाहिए थी। सुरक्षाबलों को आपात सुरक्षा योजना तैयार रखनी चाहिए थी। पंजाब सरकार को सड़क पर पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात करना चाहिए था जोकि नहीं किया गया था।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here