Home उत्तराखंड उतराखण्ड: पहाड़ में ढाई वर्षीय मासूम बच्ची को मां के हाथ से...

उतराखण्ड: पहाड़ में ढाई वर्षीय मासूम बच्ची को मां के हाथ से छीनकर उठा ले गया खूखांर तेंदुआ

पिथौरागढ़: गंगोलीहाट जरमालगांव के छाता तोक में तेंदुए के हमले का शिकार हुई ढाई साल की बच्ची के अवशेष मिल गए हैं। ग्रामीणों और वन विभाग ने 14 घंटे की मशक्कत के बाद दूसरे दिन शरीर के अवशेषों को खोजा। अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रविवार शाम छह बजे एक तेंदुआ मां के हाथ से बच्ची को झपटकर जंगल में ले गया था। इसके बाद से बच्ची की तलाश की जा रही थी। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा शुरू करने पर सरकार का यू टर्न, जानिए क्या है वजह और अब कब शुरू होंगे दर्शन

सोमवार की सुबह जरमाल गांव के छाता तोक में वन विभाग और ग्रामीणों ने ढाई साल की रिया पुत्री विकास बहादुर के शरीर के अवशेष सुबह आठ बजे घटना स्थल से चार सौ मीटर की दूर झाड़ियों से बरामद कर लिए। अवशेषों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वन विभाग का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वन रेंजर मनोज सनवाल ने बताया कि बच्ची के सिर और हाथ ही मिले हैं। शरीर का अन्य हिस्सा तेंदुए द्वारा खाया हुआ है।

उत्तराखंड: पहाड़ के दीपक को मिला गोल्ड मैडल, नाती की ऑनलाइन परेड देख भावुक हुए आमा-बूबू


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here