Home उत्तराखंड एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान: राहुल-बुमराह और श्रेयस की...

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान: राहुल-बुमराह और श्रेयस की वापसी, शुभमन और चहल बाहर

एशिया कप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। आज यानी 21 अगस्त को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान करने वाली है।बता दें कि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में टीम सेलेक्शन की आज दोपहर 1:30 बजे मीटिंग होनी है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल रहेंगे। इस मीटिंग के दौरान भारतीय टीम का एलान होगा।

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज 30 अगस्त से होना है। इस बार ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा। इसके तहत मेजबान पाकिस्तान में सिर्फ 4 मैच खेले जाएंगे, जबकि फाइनल समेत बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में होंगे। भारतीय टीम अपने मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी। इस बार ये टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा।

नंबर-4 की सबसे चर्चित पोजिशन पर विकेटकीपर सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा का सिलेक्शन हुआ है। वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एशिया कप खेलेंगे। एशिया कप 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाना है। भारत का पहला मैच पाकिस्तान से 2 सितंबर को होगा। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबले हो सकते हैं।

एशिया कप के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव , ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here