Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड से राहत भरी खबर: पांच दिन में बन जायेगा मुनस्यारी-मिलम मार्ग...

उत्तराखण्ड से राहत भरी खबर: पांच दिन में बन जायेगा मुनस्यारी-मिलम मार्ग पर टूटा पुल

सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चीन सीमा को जोड़ने वाले मुनस्यारी-मिलम सड़क पर सेनर गाड़ में बने पुल के सोमवार को टूट जाने से सेना और आईटीबीपी की दिक्कतें बढ़ गईं हैं क्योंकि इसी रास्ते से सेना चीन सीमा पर बनी पोस्टों पर रसद और खाद्य सामग्री पहुंचाती है। अगर शीघ्र पुल का निर्माण नहीं हुआ तो मानसूनकाल में सेना को दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है। वहीं, पुल के टूटने से सीमांत के लोग भी खासे परेशान हैं। वर्षाकाल शुरू हो गया है, ऐसे में पुल का टूटना सीमांत के लोगों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड से बुरी खबर: मंदिर जा रही महिला पर तेंदुआ का हमला, मौके पर मौत

मानसून काल से पूर्व सीमांत के ग्रामीण जरूरतमंद चीजों को गांवों तक पहुंचा देते थे लेकिन इस बार सड़क के पहुंचने के बाद लोग आराम से चीजों को गांवों तक पहुंचा रहे थे। चीन सीमा को जोड़ने वाले मुनस्यारी-मिलम सड़क पर सेनरगाड़ में एक दिन पूर्व ध्वस्त हुए बेली ब्रिज के बाद 110 मीटर लंबे नए बेली ब्रिज निर्माण कार्य ग्रिफ ने शुरू कर दिया है। ग्रिफ के सूत्रों का कहना है कि पांच दिन में पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। पुल के टूटने से भारत चीन सीमा का मुख्यालय से संपर्क कट गया था।  सुनेरगाड़ में पुल टूटने के बाद ग्रिफ के अधिकारियों को पुल के निर्माण का तेजी से करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: बुरी खबर: उत्तराखण्ड में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत, परिवार को भी किया आइसोलेट


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here