Home उत्तराखंड उत्तराखंड में चाय वाले के बेटे को मिला एक करोड़ सालाना पैकेज...

उत्तराखंड में चाय वाले के बेटे को मिला एक करोड़ सालाना पैकेज का ऑफर, जानिये पूरी कहानी

वो कहते हैं न कि अगर आपमें कुछ करने का जोश और जुनून हो तो फिर कोई भी बात आपको आपके लक्ष्य तक पहुँचने से नहीं रोक सकती है। हमारे आस पास ही हमें ऐसे तमाम उदाहरण मिल जायेंगे जिन्होंने तरह-तरह की परेशानियां और कठिनाइयों का सामना किया हो और आज वो ऐसी जगह होंगे जहाँ उनकी मिसालें दी जाती होंगी। उत्तराखंड से आज ऐसा ही एक ताजा उदाहरण आपके सामने है जहाँ पहाड़ के बेटे ने एक ऊँचा मुकाम हासिल किया है।

यहाँ बात हो रही है चाय की दुकान चलाने वाले उत्तराखंड के मोहन सनवाल के बेटे सचिन सनवाल की। सचिन वर्तमान में बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ अप्लाइड साइंसेज भीमताल के बीटेक चतुर्थ वर्ष के छात्र हैं और उनका कनाडा की बहुराष्ट्रीय कंपनी ऐरोफ्लोट एविएशन के लिए चयन हो गया है। ऐरोफ्लोट एविएशन ने उन्हें भारतीय रुपयों के अनुसार सालाना एक करोड़ रुपये का पैकेज दिया है और इसके साथ ही कंपनी ने उन्हें सालाना पैकेज के अलावा अन्य व्यय देने का नियुक्ति पत्र भी भेज दिया है।

सचिन सनवाल ने इस सफलता पर बताया कि वह घर पर नियमित छह घंटे पढ़ाई करते हैं और अंग्रेजी सुधारने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। सचिन ने 12वीं तक की पढ़ाई लेक्स इंटरनेशनल स्कूल से की है। सचिन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन के बाद उनका ऑनलाइन इंटरव्यू हुआ था और उन्हें अब जुलाई से अगस्त तक ज्वाइन करने को कहा गया है। इसके बाद वह अब पासपोर्ट और वीजा बनाने की तैयारी में जुट गए हैं।

आपको बता दें इससे पहले भी बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ अप्लाइड साइंसेज भीमताल के छात्र मुनीर खान का चयन सर्न लैब स्विट्जरलैंड में वैज्ञानिक के पद पर हो चुका है। और अब दोनों छात्रों की डिग्री जून-2019 में पूरी हो रही है। कॉलेज के अध्यक्ष पद्मभूषण डॉ.श्रीकृष्ण जोशी, उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.एनएस चौधरी, कुलसचिव डॉ.अनीता रावत और प्रबंधन ने सचिन सनवाल और उसके पूरे परिवार को इस मौके पर बधाई दी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here