Home उत्तराखंड तो इस दिन केदार बाबा के दर्शन करने वाले हैं प्रधानमंत्री मोदी,...

तो इस दिन केदार बाबा के दर्शन करने वाले हैं प्रधानमंत्री मोदी, केदारनाथ में गतिविधियाँ तेज होना शुरू

उत्तराखंड में अगले महीने यानी अक्टूबर में 7 और 8 तारीख को उत्तराखंड इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है और ये पहला अवसर है जब देवभूमि में इस तरह का आयोजन हो रहा है, उम्मीद है कि इस समिट में  पूरे भारत के अलावा दुनियाभर के व्यवसायी आयेंगे और यहाँ पर नये निवेश की शुरुआत करेंगे। जिसका मुख्य लक्ष्य होगा उत्तराखंड को प्रगति के पथ पर तेजी से दौड़ना और जिससे उत्तराखंड के लोगों को अच्छे रोजगार के अवसर भी मिल सकें। इस इन्वेस्टर समिट की खास बात यह भी है कि इसका उद्घाटन करने खुद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहाँ आने वाले हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 7 अक्टूबर को उत्तराखंड आयेंगे और उस दिन वो यहाँ दुनियांभर से आये हुए निवेशकों को देवभूमि में निवेश के लिए आकर्षित करेंगे और उम्मीद की जा रही है कि इस कार्यक्रम के अगले दिन यानी 8 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी केदरनाथ जायेंगे। केदारनाथ आकर वो नयी केदारपुरी का लोकार्पण भी कर सकते हैं क्यूंकि नयी केदारपुरी का निर्माण प्रधानमंत्री मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है और वो किसी भी हाल में इसी सीजन में ये करना चाहेंगे क्यूंकि अब अगले साल लोकसभा चुनाव भी होने वाले हैं तो जिससे पूरे भारत में उनकी एक विकासवादी और हिन्दुत्व वाली छवि बनी रह सके।

इसी का परिणाम है कि पिछले कुछ दिनों से केदारनाथ में प्रशासनिक हरकतें तेज हो गयी हैं, उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने केदारनाथ में डेरा जमा दिया है वो कल यानि शनिवार को सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर और रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के साथ केदारनाथ पहुंच चुके हैं। इस दौरान वहां पहुंचकर उन्होंने वहां चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया और कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि वो अपने तय समय पर ही काम को पूरा करैं। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से केदारनाथ में काफी सारे नए काम किये जा चुके हैं जिनमे वहां पर गुफाओं का निर्माण, मंदिर के दिव्य दर्शन स्थल के लिए नए मार्ग का निर्माण जैसे कार्य प्रमुख हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here