Home उत्तराखंड उत्तराखंड की कारगिल युद्ध के जवान की पत्नी, मिसेस इण्डिया ग्रैंड फिनाले...

उत्तराखंड की कारगिल युद्ध के जवान की पत्नी, मिसेस इण्डिया ग्रैंड फिनाले में, अब आपके वोट की दरकार

उत्तराखंड की बेटियां हमेशा और लोगों से आगे रहते हुए प्रदेश का नाम रोशन करती आ रही हैं, इन्हीं में से आज एक बेटी की बात हम आपको यहाँ बता रहे हैं, इनका नाम है शिखा सक्सेना जो मूल रूप से देहरादून की रहने वाले हैं, और यहीं पर ही उन्होंने पढ़ाई-लिखाई की हुई है और वो पत्नी हैं कारगिल युद्ध में घायल होने वाले कैप्टन अखिलेश सक्सेना की, शिखा ने इस बार मिसेस इण्डिया ग्रैंड फिनाले में देशभर से आने वाली हजारों प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए टॉप 42 में अपना स्थान पक्का कर लिया है।

मिसेस इण्डिया ग्रैंड फिनाले अब 13 अप्रैल को होगा, फिनाले के लिए जो विकल्प शिखा सक्सेना ने चुना है वो भी काफी काबिलेतारीफ़ है क्यूंकि इस बार उनका विषय होगा सैनिक आश्रितों और बच्चों के लिए फंड जुटाने के विकल्प के तौर पर चुनना, शिखा बताती हैं कि कारगिल युद्ध के दौरान उनके पति को तीन गोलियां लगी थी और वो बुरी तरह से घायल हो गये थे जिसके बाद उन्होंने काफी कष्ट सहना पड़ा है, इसलिए उन्होंने सेना से जुड़े विकल्प को फिनाले के लिए चुना है।

इसके अलावा एक और ख़ास बात यहाँ ये है कि इस बार विनर का चयन वोटिंग के द्वारा भी होगा अगर आप चाहते हैं कि शिखा सक्सेना इस बार मिसेस इण्डिया बनें तो उसके लिए आप उन्हें फेसबुक, ट्विटर समेत अन्य सोशल साइट्स के द्वारा वोट कर सकते हैं, इस पूरे कैम्पेन को उत्तराखंड में शिखा के पिता राजेन्द्र प्रसाद संचालित कर रहे हैं इसके लिए उन्होंने पूरे उत्तराखंड के लोगों से अपील भी की है।