Home उत्तराखंड बागी-2 में जबरदस्त दहाड़ के बाद, अब उत्तराखंड में यहाँ पहुंचे टाइगर...

बागी-2 में जबरदस्त दहाड़ के बाद, अब उत्तराखंड में यहाँ पहुंचे टाइगर और पूरी करेंगे अपनी पढ़ाई

हाल में ही टाइगर श्रॉफ की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी जिसमें इस फिल्म ने साल 2018 के पहले दिन की कमाई का इतिहास रचते हुए पद्मावत को पीछे छोड़ दिया था और एक हफ्ते के अन्दर ही टाइगर और दिशा पाटनी की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर दिया है। बागी-2 की अपार सफलता के बाद टाइगर के पास जो नेक्स्ट प्रोजेक्ट है वो है बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस में से एक धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ थे इयर-2 जो बॉलीवुड के सबसे बड़े डायरेक्टर में से एक करण जोहर प्रोड्यूस कर रहे हैं और इस फिल्म के डॉयरेक्टर पुनीत मल्होत्रा होंगे।

स्टूडेंट ऑफ़ थे इयर-2 की आधे से ज्यादा शूटिंग उत्तराखंड के हसीन वादियों में की जायेगी, इस फिल्म की शुरूआती शूटिंग देहरादून और मसूरी में की जायेगी, और इस फिल्म की शूटिंग के लिए बॉलीवुड के हैण्डसम हीरो टाइगर श्रॉफ देहरादून 7 अप्रैल की शाम को देहरादून पहुँच चुके हैं, जैसे ही वो देहरादून एयरपोर्ट पर अपने रफ एंड टफ लुक में पहुंचे उनको देखने के लिए वहां भारी भीड़ इकठ्ठा हो गयी, और टाइगर टाइगर की जोर की आवाज से उनके समर्थक चिल्लाने लगे, इसके बाद टाइगर ने भी अपने समर्थकों के साथ कुछ फोटोग्राफ लिए| अगर बात फिल्म की करें तो इस फिल्म में चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।