Home उत्तराखंड उत्तराखंड: इस पहाड़ी जिले में पति पत्नी समेत सात लोगों की मौत,...

उत्तराखंड: इस पहाड़ी जिले में पति पत्नी समेत सात लोगों की मौत, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है बीते दिन उत्तराखंड में 7700 से भी ज्यादा मामले सामने आए तो वहीं 127 लोगों की मौत हुई। वहीं यह सिलसिला अभी भी जारी है। पहाड़ी जिलों में भी इसका कहर बरप रहा है। जी हां मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले में पिछले 18 घंटों में पति-पत्नी समेत सात लोगों की मौत हो गई है जिससे जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। मृतक पति-पत्नी गरुड़ क्षेत्र के निवासी थे। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: पहाड़ में शादी की खुशियां बदली मातम में, शादी के 12 घंटे बाद ही दुल्हन की हुई मौत

यह भी पढ़ें: पौड़ी गढ़वाल: कोरोना मरीजों को नहीं मिल रहे बेड…फर्श पर बिछे है गद्दे

मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सूपी निवासी 70 वर्षीय पुरुष ने दम तो़ड़ा था। देर रात फरसाली निवासी 34 साल के व्यक्ति व गरूड़ निवासी एक व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया। बताया कि गरूड़ निवासी व्यक्ति ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया था। जबकि गुरूवार की सुबह गरूड़ निवासी व्यक्ति की पत्नी 48 वर्षीय, गरूड़ के लौंबांज निवासी व्यक्ति व चलकाना निवासी एक व्यक्ति व दफौट निवासी 60 वर्षीय पुरुष ने दम तोड़ दिया।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here