Home उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल: कोरोना मरीजों को नहीं मिल रहे बेड…फर्श पर बिछे है...

पौड़ी गढ़वाल: कोरोना मरीजों को नहीं मिल रहे बेड…फर्श पर बिछे है गद्दे

कोटद्वार क्षेत्र में कोरोना संक्रमण किस तेजी से बढ़ रहा है, राजकीय बेस चिकित्सालय में फर्श पर बिछे गद्दों में लेटे मरीजों को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। चिकित्सालय प्रशासन की ओर से सौ बेड का कोरोना वार्ड बनाया है, लेकिन मरीजों की बढ़ती तादाद के समक्ष यह वार्ड कम पड़ रहा है। ऐसे में चिकित्सालय प्रशासन ने आकस्मिक कक्ष में पचास बेड की व्यवस्था की, लेकिन वह भी कम पड़ रहे हैं। ऐसे में चिकित्सालय प्रशासन अन्य वार्डों में मरीजों को भर्ती करने की योजना बना रहा है। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में फिर टूटा अब तक का रिकॉर्ड, आज आए 7700 से ज्यादा मामले..127 लोगों की मौत

कोटद्वार बेस चिकित्सालय में कोटद्वार नगर निगम के साथ ही प्रखंड दुगड्डा, नैनीडांडा, जहरीखाल, रिखणीखाल, यमकेश्वर के मरीज पहुंचते हैं। कोरोना संक्रमण की बात करें तो वर्तमान में दुगड्डा प्रखंड में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले हैं। दुगड्डा प्रखंड में वर्तमान में 701 कोरोना संक्रमित मामले हैं, जिनमें से 418 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। अन्य मरीजों को कौड़िया स्थित कोविड केयर सेंटर व बेस चिकित्सालय में भर्ती किया है। मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है, जिस कारण बेस चिकित्सालय में बेड कम पड़ने लगे हैं। ऐसे में चिकित्सालय प्रशासन मेडिकल वार्ड में भी मरीजों को भर्ती कर रहा है। मेडिकल वार्ड में यदि किसी मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत महसूस होती है, तो उसे आकस्मिक वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: पहाड़ में शादी की खुशियां बदली मातम में, शादी के 12 घंटे बाद ही दुल्हन की हुई मौत

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here