Home उत्तराखंड सात जमाती जंगल के रास्ते आ रहे थे उत्तराखंड की सीमा में,...

सात जमाती जंगल के रास्ते आ रहे थे उत्तराखंड की सीमा में, पुलिस ने इस तरह दबोचा

उत्तराखंड के लिए हर आने वाला दिन एक नयी चुनोती लेकर आ रहा है क्यूंकि अब हर दिन प्रदेश में कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अब तक उत्तराखंड में 22 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और इनमे से 12 मामले तो बीते दो दिन में ही सामने आये हैं और इन 12 लोगों में सभी जमात से जुड़े हुए हैं जिसके कारण अब उत्तराखंड में भी जमाती ही सबसे बड़ी परेशानी बनकर सामने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव को पुलिस की अपील से भी अब तक जमाती बेअसर ही नजर आ रहे हैं।

यह भी पढें:- बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज सामने आये कोरोना के 6 नए मामले, इन जगहों से हैं सम्बंधित

पुलिस अधीक्षक देहरादून नगर श्वेता चौबे ने बताया खुफिया विभाग की मदद से शनिवार सुबह खबर मिली थी कि जमातियों की एक टोली पुलिस से बचने को जंगल के रास्ते देहरादून में आने की कोशिश कर रही है। इसी आधार पर पुलिस और मेडिकल टीम को नया गांव के जंगल में गोपनीय ढंग से भेजा गया था। पुलिस ने बेहट की जमात से जंगल के रास्ते देहरादून की सीमा में आए डोईवाला के सात जमातियों को दौरान पकड़ लिया है। अब मेडिकल जांच के बाद इन जमातियों को क्वारंटीन कर दिया गया।

यह भी पढें:- पहाड़ की सुनीता गैरोला, बेटे द्वारा दिए गए 50 हजार दिए राहत कोष में, चारों ओर हो रही तारीफ

इन सात जमातियों को सुद्दोवाला के एक इंस्टिट्यूट में क्वारंटीन कर दिया गया है। डोईवाला के ये जमाती 11 मार्च को सहारनपुर के बेहट में जमात में भाग लेने गए थे। जमातियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज़ में जमातियों में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से जमाती पूरे देश में पुलिस और खुफिया विभाग के निशाने पर हैं। पुलिस लगातार मुस्लिम धर्म गुरुओं और बड़ी हस्तियों से संपर्क कर रही है कि जमाती खुद आगे आकर महामारी रोकने में सहयोग करें, लेकिन जमाती इसके लिए अब तक तैयार नहीं हो रहे हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here