Home उत्तराखंड उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती पर भी कोरोना का साया, युवाओं को...

उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती पर भी कोरोना का साया, युवाओं को करना होगा इंतजार

उत्तराखंड पुलिस में लंबे समय से पुलिस फोर्स की कमी को देखते हुए भर्ती प्रक्रिया की जद्दोजहद चल रही थी। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच उत्तराखंड के युवाओं के लिए कुछ समय पहले राहत भरी खबर दी थी। उत्तराखंड पुलिस पहले मई महीने में 2000 कांस्टेबलों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को तैयार थी। वहीं, दारोगाओं की भी सीधी भर्ती का आयोजन किया जाना था। पुलिस मुख्यालय की ओर से इसकी तैयारियां भी काफी समय से चल रही थी।

उत्तराखंड से दुखद खबर: मां-बाप के बाद बेटे की भी कोरोना से मौत, परिवार में तीसरी मौत

लेकिन पिछले कुछ समय से लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण उत्तराखंड पुलिस की कांस्टेबल भर्ती पर भी ब्रेक लगा दिया है। अब इस भर्ती के लिए युवाओं को कुछ समय  और इंतजार करना होगा। इसके अलावा रैंकर्स भर्ती प्रक्रिया भी कोरोना के कारण अधर में लटकी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि रैंकर्स भर्ती की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही कांस्टेबल भर्ती शुरू होगी। कोरोना के लिहाज से प्रदेश में हालात ठीक होने के बाद ही विभाग भर्ती की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा।

उत्तराखंड: क्वारंटाइन के दौरान हवलदार की मौत, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

मई 2021 में दो हजार कांस्टेबल की सीधी भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू करने की योजना बनाई थी। इससे लंबे समय बाद नौजवानों में उत्तराखंड पुलिस में भर्ती होने की उम्मीद जगी थी, लेकिन अचानक आई कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का साया इस पर भी पड़ गया। दूसरी तरफ, रैंकर्स भर्ती प्रक्रिया भी अभी पूरी नहीं हो पाई है। सब इंस्पेक्टर व हेड कांस्टेबल के पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए फरवरी में लिखित परीक्षा हुई थी। इसके बाद अप्रैल में चयनित अभ्यर्थियों का फिजिकल भी हो गया, लेकिन कोरोना संक्रमण के एकाएक चरम पर पहुंचने से मेरिट सूची जारी नहीं हो पाई। विभागीय सूत्रों की मानें तो इस भर्ती की मेरिट सूची जारी होने में अभी 15 से 20 दिन और लग सकते हैं।

चारधाम यात्रा: संक्रमण कम होने पर जल्द जा सकते हैं यात्री, सबसे पहले इन्हें मिलेगी अनुमति


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here