Home अल्मोड़ा देवभूमि की सरू बोडी ने PM केयर फंड में दिए 40 हजार.....

देवभूमि की सरू बोडी ने PM केयर फंड में दिए 40 हजार.. गाय-बकरियां पालकर करती है गुजारा

जिंदगी मिली है तो एक दिन दुनिया से जाना भी तय है। अगर बुजुर्ग हैं तो क्या पता कब जिंदगी की शाम हो जाए। लेकिन बात करें दानवीरों की तो हमारे उत्तराखण्ड में कोई कमी नहीं है आखिर देवभूमि जो है। इस कोरोना महामारी में आपने देश-विदेश में दान देते हुए अनेक उदाहरण सुने और देखे होंगे, आज हम आपको ‘पिथौरागढ़’ के लेलु गाँव की 70 वर्षीय महिला सरु देवी जी के बारे में बताते है। सरु देवी जी अपना जीवन यापन गाय, बकरी के जरिये करती है, आप सोच सकते है कि उनकी दिनचर्या कितनी कठिन रहती होगी, पर कोरोना की इस विषम घड़ी में उन्होंने अपनी इस कठिन कमाई से PM Cares Fund में आज SBI में 40,000₹ दान दिए है।

यह भी पढ़िये: धन्य है ऐसी प्रधानी। प्रवासी भाई-बहनों के लिए उठाया ऐसा कदम चारों ओर हो रही है वाह वाही…

देवभूमि उत्तराखंड से अब तक अनेक ऐसे उदाहरण मिले हैं जहाँ बड़ी संख्या में पहाड़ के लोगों ने कोरोना संक्रमण से रक्षा के लिए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आग्रह पर बढ़-चढ़कर दान दिया है। यह खबर अब तक जिसको भी मिली है वो बोडी के जज्बे को सलाम कर रहा है और खुद भी उनसे प्रेरणा लेने की कोशिश कर रहा है। आपको बता दें अब तक पहाड़ से कई महिलाओं के दान की खबर चर्चा का विषय बनी हैं जिनकी तारीफ़ खुद भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: IAS वन्दना चौहान…आइये जानते है रुद्रप्रयाग की नयी डीएम साहिबा के बारे में।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here