Home उत्तराखंड IAS वन्दना चौहान…आइये जानते है रुद्रप्रयाग की नयी डीएम साहिबा के बारे...

IAS वन्दना चौहान…आइये जानते है रुद्रप्रयाग की नयी डीएम साहिबा के बारे में।

आज का दिन रुद्रप्रयाग जिले के लोगों के लिये बुरा जरुर रहा होगा क्यूंकि उनके चहीते जिलाधिकारी का ट्रान्सफर हो गया है। रुद्रप्रयाग जिले के डीएम मंगेश घिल्डियाल का ट्रान्सफर टिहरी जिले में हो गया है। अब रूद्रप्रयाग कि नई जिलाधिकारी सुश्री वंदना चौहान होंगी। वर्तमान में पिथौरागढ़ के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर हैं। वंदना मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड: 375 किमी का सफर साइकिल से तय कर पहाड़ पहुंचा प्रवासी, तीसरे दिन नसीब हुआ खाना

वंदना का जन्म 4 अप्रैल, 1989 को हरियाणा के नसरुल्लागढ़ गांव के एक बेहद पारंपरिक परिवार में हुआ। आईएएस बनना सिर्फ सपना ही नहीं, एक जिद थी, जुनून था वंदना के लिए। जिस तरह अर्जुन ने मछली की आंख को निशाना बनाया और उस दौरान उन्हें िर्फ आंख ही दिखाई दी, उसी तरह वंदना के लिए भी आईएएस बनना एक मछली की आंख की तरह ही था। वंदना ने इसके लिए अपने सभी ऐशो-आराम छोड़ दिए। यहां तक कि भीषण गर्मी में कूलर इसलिए नहीं लगवाया कि कहीं उसे नींद न आ जाए। घर से बाहर निकलना बंद कर दिया और 12 से 14 घंटे रोजाना पढ़ाई करके आखिरकार उस लक्ष्य को पा ही लिया, जिसे वो जी रही थी।

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग डीएम मंगेश के तबादले से आहत जिले के सभी लोग, जाहिर कर रहे अपना दुःख

वंदना ने 24 साल की उम्र में यह मुकाम हासिल किया। भारतीय सिविल सेवा परीक्षा 2012 में उन्होंने आठवां स्थान और हिंदी माध्यम से पहला स्थान प्राप्त किया। यह रिजल्ट वंदना के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं था। उन्होंने पहली ही कोशिश में यह कारनामा कर दिखाया, जबकि उन्होंने न तो कोचिंग की और न ही उसे कोई पढ़ाने और मार्गदर्शन करने वाला था। इसके बावजूद वंदना ने यह कर दिखाया।अब रुद्रप्रयाग जिले की जिम्मेदारी वंदना के ऊपर है । इससे पहले मंगेश घिल्डियाल का कार्यकाल भी यहाँ सराहनीय रहा।

यह भी पढ़िये: खुशखबरी: आज रात 8:30 बजे यहाँ से चलेगी ट्रेन, प्रवासियों को लाया जायेगा हरिद्वार


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here