Home उत्तराखंड रुद्रप्रयाग: घोड़े खच्चर चलाने वाला अतुल बना कामयाबी की मिसाल…प्रदेशभर में हासिल...

रुद्रप्रयाग: घोड़े खच्चर चलाने वाला अतुल बना कामयाबी की मिसाल…प्रदेशभर में हासिल की 21वीं रेंक

उत्तराखंड बोर्ड की ओर से कक्षा 10 के विज्ञान, वाणिज्य और कला, तीनों स्ट्रीम के नतीजे आज ही घोषित कर दिए हैं। इस साल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 2,42,955 छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे,  जिनमें से 1,29,785 छात्र हाई स्कूल परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। परिणाम ऑनलाइन घोषित हुए हैं और इन्हें छात्र ऑफिशियल वेबसाइट uaresults.nic.in और ubse.uk.gov.in पर जाकर आसानी से चेक कर सकते। बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक हाईस्कूल की परीक्षा में 1,29,778 छात्र शामिल हुए थे। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा में 1,13,164 छात्र शामिल हुए थे। बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक हाईस्कूल की परीक्षा में 1,29,778 छात्र शामिल हुए थे।

इस बीच रुद्रप्रयाग जिले में अगस्त्यमुनि विकासखंड के अंतर्गत आने वाला बीरों देवल गांव चर्चा का विषय बन गया है। इसके पीछे वजह से गाँव में 12 वीं के पेपर देने वाला अतुल और यह इसलिए कि अतुल ने प्रदेशभर में इस बार इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 21वां स्थान हासिल किया है। अतुल एक गरीब परिवार का लड़का है और इन दिनों अपनी आजीविका चलाने के लिए केदारनाथ यात्रा में घोड़े खच्चर चला रहा है। अतुल के पिता ओमप्रकाश और माता संगीता देवी अपने पुत्र अतुल की इस सफलता पर खासे प्रसन्न हैं। और अब उन्हें हर तरफ से बधाई सन्देश मिल रहे हैं।

अतुल वेहद मेहनती और कर्मठ है. और अब अतुल आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहता है. अतुल गाँव में खुद तो पढ़ाई करता ही है लेकिन साथ ही गाँव के अन्य बच्चों को भी महत्वपूर्ण विषय पढ़ाता है। अतुल के पिता ओमप्रकाश का कहना है कि अतुल अपनी और अपने भाई बहनों की पढ़ाई का खर्च भी स्वयं उठाता है और इसलिए इन दिनों केदारनाथ में घोड़े खच्चर चलाकर पैंसे जमा कर रहा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here