Home उत्तराखंड रोहित शेखर मौत: मां का बड़ा बयान, अपूर्वा का शादी से पहले...

रोहित शेखर मौत: मां का बड़ा बयान, अपूर्वा का शादी से पहले था संबंध, बढ़ी मुश्किलें

 

उत्तराखंड औऱ यूपी के पूर्व सीएम एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की हत्या मामले में अब शक की सुई उनकी पत्नी अपूर्वा की ओर धूमती दिख रही है. क्राइम ब्रांच की टीम ने रोहित शेखर की पत्नी अपूर्वा समेत दो नौकरों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी. क्राइम ब्रांच की टीम रोहित की पत्नी को पूछताछ के लिए अज्ञात जगह पर ले गई है. वहीं पूछताछ के बाद विरोधाभास मिला तो टीम ने सभी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की. साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम को रोहित शेखर के घर में लगे कुल 7 सीसीटीवी कैमरों में से दो सीसीटीवी कैमरे बंद मिले. क्राइम ब्रांच टीम के स्पेशल कमिश्नर का कहना है कि हम अपूर्वा औऱ अन्य से पूछताछ कर रहे हैं जैसे ही जांच पूरी होगी हम मामले का खुलासा करेंगे.
वहीं रोहित शेखर की मां उज्जवला के बयानों से साफ होता है कि रोहित औऱ उनकी पत्नी में तनाव चल रहा था, दोनों मेट्रोमोनियल साइट पर मिले थे और पिछले साल ही उनकी शादी हुई थी. इसी महीने उनकी शादी की सालगिराह थी. रोहित शेखर की मां का कहना है कि दोनों में बनती नहीं थी..दोनों अक्सर अलग-अगल सोते थे. रोहित की मां ने कहा कि अपूर्वा उससे लड़ती थी औऱ उसे परेशान करती थी. रोहित के जिस महिला से संबंध के बारे में अपूर्वा कहती थी, उसे और उसके पति को वो पसंद नहीं करती थी…रोहित की मां ने बताया की अपूर्वा की शादी से पहले किसी से दोस्ती थी. रोहित की मां ने कहा कि उस इंसान को मैनें देखा तो नहीं लेकिन ये जानती हूं की वो इंदौर का रहने वाला है.

रोहित शेखर की मां उज्जवला का कहना है कि मेरे दोनों बेटों रोहित और सिद्धार्थ की प्रॉपर्टी पर अपूर्वा की नजर थी। उज्जवला ने यह भी खुलासा किया कि अपूर्वा अपने परिजनों को मकान देने के लिए रोहित पर दबाव बना रही थी। दरअसल, शादी के पहले उसने पास ही में चौथी मंजिल पर एक कमरा किराए पर ले रखा था, जहां उसके परिजन रुकते थे। पिछले कुछ दिनों से वह रोहित से कह रही थी कि उन्हें ऊपर चढ़ने में काफी परेशानी होती है। इस कारण वे हमारे मकान में रुकेंगे या फिर उनके लिए एक मकान बनवा दो। चूंकि, यह घर सुप्रीम कोर्ट के पास है, जहां अपूर्वा प्रैक्टिस करती है, इसलिए उसका परिवार भी चाहता था कि वे यहीं पर रहें।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here