Home उत्तराखंड Rishikesh River Rafting: ऋषिकेश में सुरक्षित अनुभव के साथ पर्यटकों के लिए...

Rishikesh River Rafting: ऋषिकेश में सुरक्षित अनुभव के साथ पर्यटकों के लिए एक नई खुशखबरी, गंगा में राफ्टिंग की शुरुआत

राफ्टिंग के प्रेमियों के लिए खुशखबरी, गंगा कौडियाला मुनिकिरेती इको टूरिज्म जोन में आज से राफ्टिंग की शुरुआत

राफ्टिंग का अनुभव करने का मौका फिर से आया, सुरक्षा पर विशेष ध्यान

ऋषिकेश, 16 सितंबर 2023: गंगा नदी पर राफ्टिंग के शौकीन पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। गंगा के विश्व प्रसिद्ध कौडियाला मुनिकिरेती इको टूरिज्म जोन में आज से राफ्टिंग की गतिविधि फिर से शुरू हो रही है। इसका पहला चरण मरीन ड्राइव से शिवपुरी तथा क्लब हाउस से मुनिकिरेती तक राफ्टिंग संचालन की अनुमति दी गई है। मानसून काल में होने वाली जल वृद्धि को देखते हुए, सुरक्षा की दृष्टि से जुलाई और अगस्त में राफ्टिंग को बंद रखा जाता है। इसके बाद, राफ्टिंग सत्र एक सितंबर से आरंभ होता है, लेकिन इस वर्ष गंगा में जलस्तर की अधिक वृद्धि के कारण राफ्टिंग की गतिविधि आरंभ नहीं हो पाई।

गंगा नदी राफ्टिंग प्रबंधन समिति से जुड़ी तकनीकी टीम ने बीते शुक्रवार को गंगा में उतरकर राफ्टिंग की संभावनाओं का आकलन किया और उन्होंने यह पाया कि गंगा में जलस्तर अब काफी हद तक राफ्टिंग के अनुकूल है। तकनीकी टीम ने फिर से पहले चरण में मरीन ड्राइव से शिवपुरी तथा क्लब हाउस (ब्रह्मपुरी) से खारास्रोत (मुनिकिरेती) तक राफ्टिंग की गतिविधि शुरू कराने का निर्णय लिया है। शिवपुरी से क्लब हाउस तथा मुनिकिरेती के बीच फिलहाल राफ्टिंग बंद रहेगी। राफ्टिंग व्यवसायिक दीपक बडोनी ने बताया कि राफ्टिंग को लेकर पर्यटक लंबे समय से पूछताछ कर रहे हैं और वे अब फिर से गंगा में इस अद्वितीय अनुभव का आनंद ले सकेंगे। जिला साहसिक पर्यटन अधिकारी केएस नेगी ने बताया कि अभी सिर्फ क्लब हाउस तथा मरीन ड्राइव से राफ्टिंग खोली जा रही है और इसके लिए तकनीकी समिति जांच करेगी।

ऋषिकेश के पानी में फिर से राफ्टिंग का आनंद उठाने के लिए पर्यटक तैयार रहे, गंगा के तट पर सुरक्षा के साथ अद्भुत राफ्टिंग का आनंद लें और नदी की सुंदरता का आनंद उठाएं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here