Home उत्तराखंड उत्तराखंड: दिल्ली से बागेश्वर तक एक ऑक्सीजन बेड के लिए लगाई दौड़,...

उत्तराखंड: दिल्ली से बागेश्वर तक एक ऑक्सीजन बेड के लिए लगाई दौड़, लेकिन फ़िर भी जिंदगी…

दिल्ली में रहने वाले जिले के काफलीगैर तहसील क्षेत्र के मूल निवासी को कोरोना संक्रमित होने पर दिल्ली के किसी अस्पताल में ऑक्सीजन बेड नहीं मिला। परिजन उसे इलाज के लिए पहले हल्द्वानी लाये लेकिन हल्द्वानी में भी चिकित्सा सुविधा न मिल पाने पर आखिरकार बागेश्वर ले आए। बागेश्वर में कोरोना संक्रमित प्रवासी को ऑक्सीजन बेड तो मिल गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिला पंचायत सदस्य नवीन नयन ने बताया कि पासदेव निवासी 45 वर्षीय दिनेश राम पुत्र मदी राम दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। आगे पढ़ें:

यह ही पढ़ें: उत्तराखंड: कोरोना से राज्य में आज 107 की मौत, 5493 पॉजिटिव केस.. जानिए अपने जिले का पूरा हाल

तीन दिन पहले वह वहां कोरोना संक्रमित हो गए, लेकिन दिल्ली में उन्हें किसी अस्पताल में ऑक्सीजन बेड नहीं मिल पाया। ऐसी स्थिति में कंपनी का उनका साथी कर्मचारी और दिनेश का चचेरा भाई एंबुलेंस से उन्हें इलाज के लिए हल्द्वानी लाए, लेकिन हल्द्वानी में भी दिनेश को ऑक्सीजन बेड नहीं मिला। बाद में दोनों लोग दिनेश को गंभीर हालत में बागेश्वर ले आए। यहां कोविड केयर अस्पताल में दिनेश को ऑक्सीजन बेड मिल गया। लेकिन शनिवार को दिनेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कोविड गाइडलाइन के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया गया।

यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा: प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को गाँव वालों ने मार डाला, खून से लथपथ हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here