Home उत्तराखंड उत्तराखंड की पहली अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम घोषित, टी-20 चैम्पियनशिप मे...

उत्तराखंड की पहली अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम घोषित, टी-20 चैम्पियनशिप मे लेंगीं हिस्सा।

उत्तराखंड राज्य की पहली अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम घोषित कर दी गयी है। यह 15 सदस्यीय टीम धर्मशाला मे 15 से 23 अक्टूबर तक होने वाली टी-20 चैंपियनशिप के लिए घोषित की गयी है। जिसके लिए टीम बृहस्पतिवार को टीम मैनेजर निष्ठा फरासी के साथ धर्मशाला रवाना होगी।

जानकारी के अनुसार. राज्य के कई जिलों से महिला खिलाडी तनुष क्रिकेट एकेडमी मे ट्रायल के लिए आयी थी जिनमे से 25 महिला क्रिकेटरों को चयनकर्ता द्वारा चुना गया। 10 दिवसीय शिविर के समाप्ति के बाद 15 सदस्यीय टीम घोषित की गयी जिन्हे 15 से 23 अक्टूबर तक धर्मशाला मे होने वाले टी-20 चैंपियनशिप मे प्रतिभाग के लिए बृहस्पतिवार को भेजा जायेगा।

बीसीसीआई के स्थानीय समन्वयक अमित पांडे ने मीडिया को बताया कि 15 सदस्यीय अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी कंचन परिहार को सौंपी गई है। टीम में रुचि चौहान, राघवी बिष्ट, अंजली गोस्वामी, पूजा राज, निशा मिश्रा, राधा चंद, ज्योति गिरी, चेतना पांडे, गरिमा रौतेला, अंकिता बिष्ट, लक्ष्मी बसेड़ा, मुदिता ग्रोवर, भानवी, और प्रमिला रावत को जगह मिली है। टीम के साथ कोच की जिम्मेदारी सविता निराला को ट्रेनर की अपूर्वा नदकर्णी को और फिजियो की जिम्मेदारी मीनाक्षी नेगी को सौंपी गई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here