Home उत्तराखंड उत्तराखंड: शादी की साल गिरह पर आना था घर अब आये तिरंगे...

उत्तराखंड: शादी की साल गिरह पर आना था घर अब आये तिरंगे से लिपटकर, जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा पार्थिव शरीर

जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में शहीद हुए प्रदीप रावत का पार्थिव शरीर सोमवार को सेना के विशेष विमान से जोलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा. जहां सैन्य सम्मान के साथ प्रदीप रावत को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत सहित कई दिग्गज नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत समेत विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मसूरी विधायक गणेश जोशी भी मौजूद रहे. जिन्होंने शहीद प्रदीप रावत को श्रद्धांजलि दी. आपको बता दें श्रद्धांजलि के बाद शहीद का पार्थिव शरीर आर्मी द्वारा उनके आवास में ऋषिकेश गंगानगर के लिए रवाना किया गया.

रविवार को जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए सोमेश्वरनगर, ऋषिकेश के 28 वर्षीय जवान प्रदीप सिंह रावत शहीद हो गए थे। 04 गढ़वाल राइफल में तैनात लांसनायक प्रदीप सिंह रावत जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में तैनात थे। बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर करीब 12:00 बजे एक सैन्य अभियान के दौरान सीमा पर दुश्मन की ओर से बिछाई गई बारूदी सुरंग के फट जाने से प्रदीप रावत गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें सैन्य वाहन से पहले नजदीकी अस्पताल और फिर हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया।

शाम करीब 4 बजे हायर सेंटर में पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शहीद प्रदीप रावत मूल रूप से बैराई गांव पट्टी दोगी टिहरी गढ़वाल रहने वाले हैं। शहीद प्रदीप रावत के पिता कुंवर सिंह रावत सेना से रिटायर्ड हैं, वर्तमान में वह एम्स में कार्यरत है। शहीद प्रदीप रावत तीन बहनों के इकलौते भाई थे। करीब डेढ़ साल पहले ही प्रदीप रावत की शादी हुई थी वह जनवरी में अपनी मैरिज एनिवर्सरी में छुट्टी आने वाले थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here