Home उत्तराखंड टिहरी के घनसाली में आज तड़के सुबह बादल फटा, 3 घर बहे...

टिहरी के घनसाली में आज तड़के सुबह बादल फटा, 3 घर बहे वहीँ 7 लोगों के मरने की खबर

साल 2018 के मानसून सीजन में इस बार इतनी अधिक बारिश हुई है कि पिछले कुछ दशकों का कोई ऐसा किस्सा याद नहीं आता जब इस तरह से लगातार इतनी बारिश हुई हो। ये आसमानी बारिश इस बार पहाड़ों के लिए राहत कम और आफत ज्यादा बनती नजर आ रही है, क्यूंकि हर तरफ बादल फटने, भूस्खलन होने और हाईवे के बंद हो जाने से जनजीवन खासा अस्त-व्यस्त हो रखा है। और अब आज सुबह सुबह एक और दुखभरी खबर उत्तराखंड के टिहरी जिले के घनसाली से आ रही है, बालगंगा तहसील के अंतर्गत आने वाला गाँव कोट में कल पूरी रात बहुत ही तेज बारिश हुई।

सुबह 4 बजे के आसपास इस तेज बारिश के कारण यहाँ बादल फट गया और इस घटना के कारण वहां 3 मकान पूरी तरह से बह गये हैं और इस घटना के दौरान एक परिवार के 8 सदस्य घर में ही मौजूद थे और इन सभी आठ लोगों में से केवल एक नन्नी बच्ची ही तब घर से बाहर थी बाकी सारे 7 सदस्य मलबे में ही दफ़न हो गये। इसके कुछ समय बाद ही राहत एवं बहाव दल का एक ग्रुप वहां पर पहुँच गया है जिसने अब तक मलबे में से 3 लोगों की लाशें निकाल दी हैं और उम्मीद की जा रही है की मलबे में दबे होने के कारण सभी 7 सदस्यों की मौत हो चुकी होगी।

घटना की जानकारी मिलते ही टिहरी की जिलाधिकारी सोनिका समेत कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुँच चुके हैं। इस भारी बारिश के कारण घर के उपर से अचानक भूस्खलन हो गया था, इससे पहले कि वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक पूरे मलबे ने तीनों घरों को अपनी चपेट में ले लिया था जिसके कारण वहां मौजूद लोगों को घर से बाहर निकलने का भी समय न मिल सका।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here