Home उत्तराखंड रुद्रप्रयाग में चुनावी फायदे के लिए यूकेडी प्रत्याशी ने खुद पर हमले...

रुद्रप्रयाग में चुनावी फायदे के लिए यूकेडी प्रत्याशी ने खुद पर हमले की साजिश रची थी: पुलिस

रुद्रप्रयाग विधानसभा में उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी मोहित डिमरी पर चुनाव से पहले अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला किया था। रुद्रप्रयाग के जवाड़ी बाईपास पर अपनी कार से जा रहे मोहित डिमरी और उनके दो अन्य साथियों को दो बाइक में सवार हेलमेट पहने 4 लोगों ने रोका और हमला किया, जिससे मोहित डिमरी और उनके एक साथी को चोट आई थी। जिसके बाद यूकेडी प्रत्याशी को अस्पताल में भर्ती किया गया था और उनका इलाज चल रहा था।

दुःखद खबर: देवभूमि ने खोया अपना एक और लाल, सियाचिन ग्लेशियर में शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल

अब 12 फरवरी की रात्रि को रुद्रप्रयाग विस में उत्तराखंड क्रांतिदल के प्रत्याशी मोहित डिमरी पर हुए हमले को पुलिस ने झूठा करार दिया है। पुलिस ने कहा कि चुनाव में लाभ लेने के लिए प्रत्याशी द्वारा स्वयं यह प्रपंच रचा गया था। मामले की विवेचना पूरी करते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 182 में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। वहीं डिमरी ने पूरे घटनाक्रम की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। उन्होंने पुलिस पर सत्तापक्ष के दबाव में जांच करने का आरोप लगाया है।  पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पीड़ित व उसके साथी नहीं मिले। बल्कि पीड़ित द्वारा निजी चिकित्सालय में अपना उपचार कराया जा रहा था।

उत्तराखंड में देर रात बारात से लौट रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त… 14 लोगों की मौत की आशंका

पुलिस द्वारा उन्हें जिला चिकित्सालय में लाया गया, जहां मेडिकल कराने के बाद कोतवाली रुद्रप्रयाग में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की विवेचना पूरी कर दी गई है। विवेचना में यह बात स्पष्ट तौर पर सामने आई है कि यूकेडी प्रत्याशी द्वारा अपने ऊपर हुए हमले की सूचना पूरी तरह से भ्रामक है। उनके साथ किसी भी प्रकार की हमले की कोई घटना नहीं हुई है। सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स सहित लोगों के बयानों में भी हमले की पुष्टि नहीं हो पाई है। प्रत्याशी द्वारा चुनाव में फायदा लेने व सहानुभूति प्राप्त करने के इरादे से यह कृत्य किया गया है। प्रत्याशी द्वारा स्वयं अपने वाहन के शीशे पत्थर से तोड़े गए और अपने पर कुछ हल्की चोटें लगाई गई।

आग लगाने निकल पड़ा सिरफिरा, पुलिस हिरासत में बोला, जला दूंगा देहरादून… जानिये वजह


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here