Home उत्तराखंड डाक मत पत्र का वीडियो हुआ वायरल… अब मुकदमा दर्ज… जानिये क्या...

डाक मत पत्र का वीडियो हुआ वायरल… अब मुकदमा दर्ज… जानिये क्या है पूरा मामला

उत्तराखंड में डाक मत पत्र के वायरल वीडियो के मामले का राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने संज्ञान लिया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने इस संबंध में जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को जल्द रिपोर्ट देने को कहा है। इस रिपोर्ट के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आयोग ने डाक मतपत्र के मतदाताओं की सूचना न मिलने के संबंध में भी सभी जिलाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।  मामला फिलहाल अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने शीघ्र मामले के खुलासे का दावा किया है।

रुद्रप्रयाग में चुनावी फायदे के लिए यूकेडी प्रत्याशी ने खुद पर हमले की साजिश रची थी: पुलिस

आपको बता दें बीते रोज कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप पाल ने जिला मुख्यालय पहुंचकर एक फौजी द्वारा दर्जनों पोस्टल वैलेट पर हस्ताक्षर किए जाने का वीडियो जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के सामने रखा था। भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह मामला डीडीहाट में रिटर्निंग आफीसर के सामने रखते हुए कार्रवाई की मांग की थी। दोनों राष्ट्रीय दलों ने वीडियो सार्वजनिक किए जाने को चुनाव प्रक्रिया पर बड़ा सवाल बताया था। वीडियो में सेना की वर्दी में दिख रहा एक ही व्यक्ति अन्य लोगों के पोस्टल बैलेट से मतदान कर रहा था।

दुःखद खबर: देवभूमि ने खोया अपना एक और लाल, सियाचिन ग्लेशियर में शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल

संबंधित वीडियो में उसकी अपने साथियों के साथ एक ही उम्मीदवार या पार्टी या फिर किसी अन्य को वोट देने की बातचीत भी साफ सुनाई दे रही है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिले की डीडीहाट विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रदीप पाल ने मंगलवार को ही डीडीहाट के आरओ अनुराग आर्या को ज्ञापन सौंपा।

उत्तराखंड में देर रात बारात से लौट रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त… 14 लोगों की मौत की आशंका


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here